Guna Missing Girls: आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अब इस हाल में सकुशल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Guna Missing Girls: Why did two minor friends run away from home

Edited By :   |  

Reported By: Neeraj Yogi

Modified Date: June 16, 2025 / 08:20 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 8:20 pm IST
Guna Missing Girls: आखिर घर से क्यों भागी दो नाबालिग सहेलियां… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अब इस हाल में सकुशल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
HIGHLIGHTS
  • गुना ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग,
  • लड़कियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद,
  • 15 जून को रायसेन ज़िले से दस्तयाब किया गया,

गुना: Guna Missing Girls:  गुना ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों सहेलियों को 15 जून को रायसेन ज़िले से दस्तयाब किया गया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की सक्रियता के चलते संभव हो सकी।

Read More : Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

Guna Missing Girls:  मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को 14 और 17 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियाँ बिना किसी को बताए अपने घर से निकल गई थीं। परिजनों की शिकायत पर आरोन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।

Read More : Balrampur Rape News: शादी में नाचने का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दरिंदगी, झारखंड से आया शिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Guna Missing Girls:  जांच के दौरान पुलिस को दोनों लड़कियों की लोकेशन रायसेन जिले में होने के सुराग मिले। इसके आधार पर एक टीम गठित कर रायसेन भेजा गया जहां से दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। फिलहाल दोनों नाबालिगों को गुना लाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे घर से बिना बताए क्यों गईं। पुलिस का कहना है कि गुना पहुंचने के बाद दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिससे उनके घर छोड़ने के पीछे का कारण सामने आ सके।

"गुना से लापता लड़कियों" को कहाँ से बरामद किया गया?

गुना ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र से लापता हुई दोनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने रायसेन ज़िले से 15 जून को सकुशल बरामद किया।

"गुना से लापता लड़कियों" के गायब होने की सूचना कब मिली थी?

दोनों लड़कियाँ 13 जून को अपने घर से बिना बताए निकल गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने आरोन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

क्या "गुना से लापता लड़कियों" के घर छोड़ने का कारण पता चला है?

फिलहाल लड़कियों द्वारा घर छोड़ने के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि गुना लौटने के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

"गुना से लापता लड़कियों" की तलाश कैसे की गई?

पुलिस ने साइबर सेल, मुखबिर तंत्र, और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से जांच की और एक विशेष टीम को रायसेन भेजा गया जहाँ से लड़कियाँ बरामद हुईं।

क्या "गुना से लापता लड़कियों" से अब आगे पूछताछ होगी?

हाँ, पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों को गुना लाने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की पूरी सच्चाई का पता चल सके।