Home » Madhya Pradesh » Guna’s Muskan Arora Secures 41st Rank in Civil Judge Exam 2026, Inspires Youth Through Reels
Civil Judge Result : इंटरनेट पर छाई गुना की मुस्कान! सिविल जज बनने के बाद ही क्यों डाली अपनी पहली रील? 41वीं रैंक के साथ किया अपने बचपन का सपना पूरा
Ads
मध्य प्रदेश के गुना जिले की मुस्कान अरोरा ने सिविल जज परीक्षा 2026 में 41वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्षों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद मिली इस सफलता को मुस्कान ने रील के माध्यम से साझा करते हुए युवाओं को धैर्य और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
Publish Date - January 23, 2026 / 12:15 PM IST,
Updated On - January 23, 2026 / 02:32 PM IST
Civil Judge Result / Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
गुना की मुस्कान अरोरा ने सिविल जज परीक्षा में हासिल की 41वीं रैंक
संघर्ष के दिनों को सोशल मीडिया से दूर रखा, सफलता के बाद ही साझा की रील
रील के जरिए युवाओं को मेहनत और धैर्य का दिया प्रेरणादायक संदेश
गुना: मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में रहने वाली मुस्कान अरोरा को बड़ी सफलता मिली है। Civil Judge Result 2022 मुस्कान अरोरा ने सिविल जज परीक्षा में 41वीं रैंक हासिल करते हुए अपने माता पिता के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने बचपन से ही सिविल जज बनने का सपना देखा था, जो उसकी कड़ी मेहनत और अटूट विश्वास के चलते अब जाकर पूरा हुआ है। मुस्कान ने अपनी इस सफलता के बाद रील्स साझा करते हुए लोगों को सफलता को लेकर सन्देश दिया है।
संघर्ष के दिनों का बनाया रील
मुस्कान की इस सफलता के पीछे उनके कड़े संघर्ष की कहानी है। आज के समय में जहाँ लोग अपनी हर खुशी को तुरंत सोशल मीडिया पर रील के जरिए साझा करते हैं, मुस्कान ने कुछ अलग ही रास्ता चुना। Muskan Arora Guna परीक्षा की तैयारी के दौरान वे कई बार संघर्षों से गुजरीं और कई बार मन से टूटीं भी। Muskan Arora 41st Rank इस दौरान उन्होंने अपने कठिन परिश्रम के फोटो और वीडियो तो बनाए, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया।
उन्होंने मन में यह हौसला और विश्वास जगाया कि उनकी पहली फोटो और वीडियो जीत की होगी, सफलता की होगी और सिविल जज बन जाने के बाद की खुशियों की होगी। How Muskan Arora became Civil Judge उन्होंने ठान लिया था कि जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, वे अपनी मेहनत को पर्दे के पीछे ही रखेंगी। अब सिविल जज बनने के बाद मुस्कान ने अपनी सफलता की रील साझा की है। इस रील के माध्यम से उन्होंने लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती। इसे पाने के लिए दृढ़ संकल्प और धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है।