Guna News: एमपी में रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा! बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव पलटी, 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे, लाइव वीडियो आया समाने
Guna News: एमपी में रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव पलटी, 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे
Guna News/Image Source: IBC24
- बाढ़ रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा,
- पार्वती नदी में सेना की नाव पलटी,
- 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे
गुना: Guna News: मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित पार्वती नदी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सोडा गांव के पास बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव अचानक तेज बहाव में पलट गई। नाव में सवार सेना के 7 जवान और एक मीडियाकर्मी पानी में बह गए।
Guna News: सेना की यह टीम सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंची थी कि गांव में करीब 120 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के दौरान तेज बहाव और असंतुलित नाव के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना के समय नाव में सेना के जवानों के साथ मीडिया की टीम भी मौजूद थी जो रेस्क्यू ऑपरेशन को कवर कर रही थी। रेस्क्यू अभियान के तहत ग्रामीणों को रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
Read More : आज से देश में कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और किन नियमों में बदलाव
Guna News: प्रशासन ने बताया कि आज बचे हुए ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की योजना है, क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ज़मीन के रास्ते मदद पहुंचाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल सेना, NDRF, और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। डूबे हुए जवानों और मीडियाकर्मी की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है।

Facebook



