Guna News: ‘आज किसकी बारी है…?’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक को फोन कॉल से पूछा- मुझे तो बख्श देना, फिर हुआ ऐसा की सब रह गए हैरान

Guna News: 'आज किसकी बारी है...?' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक को फोन कॉल से पूछा- मुझे तो बख्श देना, फिर हुआ ऐसा की सब रह गए हैरान

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:09 AM IST

Guna News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंधिया का मजेदार फोन कॉल
  • डमी टेलीफोन से विधायक को पूछा
  • आज किसकी बारी है- सिंधिया

गुना: Guna News:  केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय अपने गुना दौरे पर हैं। आज उन्होंने जिज्जी पंचायत के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां एक मजेदार घटना घटी जिसने सभी को हंसी में डाल दिया। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने वहां रखे एक डमी टेलीफोन को उठाया और मजाक में कहा कि आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना! यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जब पता चला कि फोन असल में डमी था तो सबकी हंसी छूट पाई।

सिंधिया का मजेदार फोन कॉल (Jyotiraditya Scindia News)

सिंधिया ने यह फोन कॉल विधायक पन्नालाल शाक्य को किया और उनसे पूछा, “हैलो पन्नालाल जी, आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना।” सिंधिया के इस ह्यूमरस अंदाज को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बताया जा रहा है कि हाल ही में विधायक पन्नालाल शाक्य अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और इस पर सिंधिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा।

डमी टेलीफोन से विधायक को पूछा (Guna telephone joke)

Guna News:  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, और पंचायत भवन के उद्घाटन के साथ सिंधिया ने विकास कार्यों की जानकारी भी दी। लेकिन इस समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा इसी मजेदार फोन कॉल की रही, जिसने पूरे माहौल को हंसी-खुशी से भर दिया।

यह भी पढ़ें

 

गुना" में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान क्या घटना घटी?

"गुना" में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पंचायत भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में डमी टेलीफोन से विधायक पन्नालाल शाक्य को कॉल किया। इस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए पूछा, "हैलो पन्नालाल जी, आज किसकी बारी है?" इस हल्के-फुल्के अंदाज से सब लोग हंसी में डूब गए।

"गुना" में विधायक पन्नालाल शाक्य का कौन सा विवाद हुआ था?

विधायक पन्नालाल शाक्य हाल ही में अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे। उनकी टिप्पणियाँ राजनीतिक हलकों में विवाद का कारण बनीं, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा।

"गुना" में पंचायत भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम का क्या उद्देश्य था?

"गुना" में पंचायत भवन का उद्घाटन सिंधिया द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देना और सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना था। इस दौरान विकास कार्यों की योजना भी प्रस्तुत की गई।