Reported By: Neeraj Yogi
,MP Crime/Image Source: IBC24
गुना: Guna News: राघौगढ़ थाना पुलिस ने डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आनंदपुर मोईया गांव के जंगलों से 6 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई, जिसमें बताया गया था कि 6-7 संदिग्ध बदमाश एक घर में डकैती की योजना बना रहे हैं। MP Crime
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
MP Crime: पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर दबिश दी और छह आरोपियों को धरदबोचा। मौके से 12 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक तलवार, लोहे की सरिया, रांपी, कटर सहित अन्य खतरनाक हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी कैंपस में जून माह में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।
MP Crime: आरोपियों ने यूनिवर्सिटी परिसर के कई फ्लैटों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुराने की बात भी कबूल की। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि चार अन्य से गहन पूछताछ जारी है। फरार एक अन्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।