Reported By: Neeraj Yogi
,UP News| Source : File Photo
गुना। Dulhan Kidnapping Case: एमपी के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई दुल्हन की किडनैपिंग से हड़कंप मच गया। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने नवविवाहित जोड़े पर हमला कर दुल्हन को अगवा कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवास के पास से पांच अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा और दुल्हन को सुरक्षित बरामद कर लिया। कैसे हुआ अपहरण? राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी।
रविवार सुबह जब विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने घर के लिए रवाना हुए, तभी ग्राम रातीखेड़ा के पास काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 7-8 बदमाशों ने उनका पीछा किया। धरनावदा थाना क्षेत्र के दुनाई गांव के पास बदमाशों ने दूल्हे की कार को ओवरटेक कर रोका और हमला कर दिया। उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए और चाकू से दूल्हे पर वार किए। इसके बाद दुल्हन को जबरन स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही दूल्हे और बारातियों ने रुठियाई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी और स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक से संपर्क किया। संयोग से वाहन में जीपीएस लगा था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई।
पुलिस की तीन गाड़ियों ने हाईवे पर घेराबंदी की और आखिरकार देवास के पास से दुल्हन को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। इस दौरान कुछ अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया, यह पुष्टि राघोगढ़ एसडीओपी दीपा डॉडवे ने फोन पर की है। किडनैपिंग के पीछे की साजिश क्या? इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की सच्चाई का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जायेगी। शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग या पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले में खुलासा होगा।
फिलहाल पुलिस टीम और दुल्हन और अपहरणकता के गुना पहुंचने का इंतजार कर रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस के त्वरित एक्शन से जहां एक ओर अपहरणकर्ताओं के हौसले पस्त हुए हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों ने राहत की सांस ली है। कितने आरोपी पकड़े हुए हैं। और कितने मौके से फरार हैं इस बात की पुष्टि पुलिस की तरफ से अभी नहीं की गई है।