Guna Shop Roof Collapsed: भरभराकर गिरी दुकान की छत, मलबे में दबे महिला और दो मासूमों को रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर, मची अफरा-तफरी

Guna Shop Roof Collapsed: भरभराकर गिरी दुकान की छत, मलबे में दबे महिला और दो मासूमों को रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर, मची अफरा-तफरी

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 03:17 PM IST

Guna Shop Roof Collapsed/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक पुरानी दुकान की छत भरभराकर गिर गई।
  • मौके पर अफरा-तफरी का माहौल ।
  • 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।

गुना। Guna Shop Roof Collapsed:  गुना के लक्ष्मीगंज क्षेत्र में नगर पालिका की एक पुरानी दुकान की छत भरभराकर गिर गई। जिससे की इस हादसे में एक स्पोर्ट्स दुकान में मौजूद एक महिला और दो मासूम बच्चे मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDERF की टीम, कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Read More: Pani Ki Bottle Me Kida: सीलबंद पानी की बोतल में मिला कीड़ा, शिकायत मिलने पर लीपापोती करने जुटी कंपनी, देखें वीडियो 

बता दें कि, मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं SDERF टीम ने दूसरी मंजिल पर पहुंचकर मलबा हटाने व लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका। जिन्हें गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Bride Ran Away With Her Lover: दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, बेवफा निकली नई नवेली दुल्हन, किया ऐसा कांड की सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

Guna Shop Roof Collapsed:  मामले में बताया गया कि, महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जबकि, सभी लोग सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि, दुकान काफी पुरानी थी और छत की हालत जर्जर थी, लेकिन जिम्मेदारों ने समय रहते मरम्मत नहीं कार्रवाई।