Reported By: Komal Dhanesar
,Pani Ki Bottle Me Kida/Image Credit: IBC24
Pani Ki Bottle Me Kida: भिलाई। अक्सर लोग पीने के पानी को लेकर काफी सावधानी बरतते हैं, और सीलबंद पानी खरीदकर पीते हैं, लेकिन अगर सीलबंद पानी में ही कीड़े मिल जाए तो बोतल वाले पानी पर कैसे भरोसा हो सकता है। ऐसा ही एक मामला भिलाई के सुपेला स्थित वैंक्टेश्वर टॉकिज के सामने स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान में सामने आया, जहां ग्राहक एम एल खान ने पीने के लिए तुलसी कंपनी का सीलबंद पानी खरीदा, लेकिन बोतल खोलता उससे पहले उसकी नजर उसके अंदर तैर रहे कीड़े पर पड़ी।
बोतल में कीड़ा देख एम एल खान दुकानदार से बहस करने लगा तो दुकानदार समसुल हक ने बोतल वापस ले ली, और कंपनी को फोन किया। लेकिन, कंपनी वाले इस मामले में लीपापोती करने जुट गए। अब इस मामले की शिकायत ग्राहक एमएल खान ने निगम कमिश्नर राजीव पांडेय के पास इसकी शिकायत की है।
बता दें कि पानी सप्लाई करने वाली तुलसी कंपनी की कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी है। वही कई बार फूड सेफ्टी ऑफिसर भी वहां पहुंचे, लेकिन बिना कार्रवाई के हमेशा लौट जाते हैं। जिसके बाद अब इस विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है। फिलहाल निगम कमिश्नर राजीव पांडेय ने इस पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही है।