Publish Date - May 27, 2025 / 11:16 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 12:08 AM IST
Gwalior News
ग्वालियर: Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसकी शिकायत दोनों पक्षों ने यूनिवर्सिटी थाने में की है।
Gwalior News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हिमांशु श्रोती का आरोप है कि जिन छात्रों से विवाद हुआ है, वह बाहरी छात्र है। वह यूनिवर्सिटी के कैंपस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसी को लेकर यह विवाद पैदा हुआ और जब उन्होंने लड़कियों से छेड़खानी की है तो मारपीट की नौबत आ गई।
वहीं इस घटना में यश तोमर नाम के युवक की जमकर मारपीट भी की गई है। पीड़ित छात्रा का कहना है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी थाने में आवेदन दिया है। वहीं यूनिवर्सिटी थाना पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।