Wife Harassment Case: ‘पत्नी के हैं 3-4 बॉयफ्रेंड, करवा सकती है मेरी हत्या’.. बीच चौराहे पर धरने पर बैठा पति, बोला- मुख्यमंत्री जी उसको सजा दिलाओ

'पत्नी के हैं 3-4 बॉयफ्रेंड, करवा सकती है मेरी हत्या'.. Gwalior wife harassment case: Husband sits on dharna after getting fed up with his wife

Wife Harassment Case: ‘पत्नी के हैं 3-4 बॉयफ्रेंड, करवा सकती है मेरी हत्या’.. बीच चौराहे पर धरने पर बैठा पति, बोला- मुख्यमंत्री जी उसको सजा दिलाओ

Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: March 29, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: March 29, 2025 12:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के अमित कुमार सेन ने पत्नी से जान को खतरा बताते हुए चौराहे पर धरना दिया।
  • आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमियों ने मिलकर अमित के बेटे की हत्या करवा दी।
  • पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियरः Wife Harassment Case देश में पत्नी की प्रताड़ना या फिर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई ऐसी घटनाएं हाल ही में सामने आई है, जो पुरुष वर्ग को झकझोर दिया। अब ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी ही पत्नी से खुद की जान को खतरा बताते हुए बीच चौराहे पर धरने पर बैठ गया है। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। युवक अपने हाथ में एक पोस्टर भी रखा है, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है।

Read More : Lava Agni 3 5G Sale Offers: धमाकेदार ऑफर! ये देसी कंपनी दे रहा है केवल 16 रुपये में फोन और वॉच, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Wife Harassment Case मिली जानकारी के अमुसार धरने पर बैठे युवक का नाम अमित कुमार सेन है। वह ग्वालियर के जनकपुरी का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं। अभी वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है। अमित ने आशंका जताई है कि मेरठ के ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ की तरह मेरी भी हत्या करवाई जा सकती है, क्योंकि पत्नी का प्रेमी मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। अमित के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब न्याय नहीं मिला तो वह फूलबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

 ⁠

Read More : CG Naxal Encounter: सुकमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, शाह ने जवानों को दी बधाई, माओवादियों से की ये अपील

मामले को लेकर जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।