Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Rape Case | Source : File Photo
ग्वालियर। Gwalior Rape Case: एमपी के ग्वालियर में एक 17 साल की नाबालिग छात्रा के साथ ममेरे भाई के दोस्त ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी से छात्रा की मुलाकात ममेरे भाई की शादी में एक साल पहले हुई थी। आरोपी ने छात्रा को उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा को मिलने के लिए झांसी बुलाया। यहां पांच दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत छात्रा ने थाने में की। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी 17 साल की पीड़ित छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा दो साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में शादी में शामिल होने गई थी। यहां पर मामा के बेटे का दोस्त विशाल खटीक निवासी कैलिया जालौन यूपी का रहने वाला आया था। यहां पर उनकी दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी। कभी-कभी वह उससे मिलने ग्वालियर आता जाता था और कभी-कभी वह वह मामा के घर जाती तो उनकी मुलाकात हो जाती थी।
इस दौरान उन दोनों ने साथ में फोटो खिचवाते और रील बनाए थे। करीब एक साल पहले उनका विवाद हो गया था और छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी। 10 दिन पहले विशाल का छात्रा के मोबाइल पर कॉल आया था। उसने उसे मिलने के लिए कहा। जिस पर छात्रा ने इनकार कर दिया। जब उसने इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसके साथ बनाई रील, वीडियो व फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा। धमकी के कारण वह घबरा गई और छात्रा ट्रेन से झांसी पहुंची तो विशाल उसे एक मकान में ले गया और पांच दिन बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह वह वहां से भाग कर आई और माता पिता को बताकर थाने में शिकायत की। वही पुलिस ने उसकी शिकायत पर अपहरण, दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।