भगवान बजरंग बली होंगे लक्ष्मीगंज हनुमान मंदिर के मालिक, केयर-टेकर के रूप में रह सकते हैं पुजारी, कोर्ट ने सुनाया फैसला |Court Says Lord Bajrang Bali will be the owner of Laxmiganj Hanuman temple

भगवान बजरंग बली होंगे लक्ष्मीगंज हनुमान मंदिर के मालिक, केयर-टेकर के रूप में रह सकते हैं पुजारी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

भगवान बजरंग बली होंगे लक्ष्मीगंज हनुमान मंदिर के मालिक! Court Says Lord Bajrang Bali will be the owner of Laxmiganj Hanuman temple

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 13, 2021/11:08 pm IST

ग्वालियर: राजस्व मंडल ने आखिरकार 7 साल बाद ग्वालियर के लक्ष्मीगंज इलाके में मौजूद हनुमान मंदिर की जमीन को सरकारी जमीन घोषित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सार्वजनिक मंदिर और उसकी जमीन के मालिक मंदिर में विराजमान भगवान बजरंग बली होंगे। वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिर्फ केयर-टेकर के रूप में रह सकते हैं।

Read More: सरकार ने जारी किया IAS अफसरों का तबादला आदेश, देखिए पूरी सूची

दरअसल, प्राचीन हनुमान मंदिर के आस-पास एक बगीचा है और बारादरी भी है. पास में रहने वाले विष्णुदत्त शर्मा ने इस मंदिर की जमीन को अपनी पुश्तैनी बताते हुए इसे अपने पिता की ओर से पट्टे में मिलना बताया था. स्थानीय निवासी वीएस घूरैया ने अपने सहयोगी नरेंद्र पंडित के साथ मिलकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी।

Read More: शादी को हो गए 20 साल, लेकिन एक दिन भी साथ नहीं रहे पति-पत्नी, सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर किया तलाक

 
Flowers