Reported By: Nasir Gouri
,Terror Of Dog/ Image Credit: IBC24 File
ग्वालियर।Dogs Terror In Gwalior: मध्यप्रदेश ग्वालियर शहर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे शहर में कुत्तों की बढ़ती संख्या, उनके जानलेवा बरताव और इंसानों में पैदा हुए इनके खौफ का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुत्तों के शिकार बने लोग अस्पताल में इंजेक्शन के लिए कतार लगाकर खड़े रहे। इन खूंखार कुत्तों ने तीन महीने में करीब 6 हजार से भी ज्यादा लोगों पर हमला किया है। जो कि पिछले साल के मुकाबले यह तीस फीसदी से भी अधिक है।
Dogs Terror In Gwalior: बता दें कि जिले में खूंखार कुत्तों का आतंक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। वहीं, एमपी के ग्वालियर में पिछले तीन महीने में छह हजार 122 लोग शिकार हुए हैं। इन आवार कुत्तों ने ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक, बुजुर्ग और बच्चों को निशाना बनाया है। जयरोग्य अस्पताल, मुरार जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल आकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले यह तीस फीसदी से भी अधिक है।