Gwalior News: ग्वालियर के इन इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, शहर के इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती
Gwalior News: ग्वालियर के इन इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, शहर के इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती Electricity shutdown in Gwalior today Electricity shutdown in Gwalior today
There is no electricity system in these villages of Damoh
ग्वालियर: Electricity shutdown in Gwalior today ग्वालियर में आज रहेगी बत्ती गुल, मेंटेनेंस के नाम पर बिजली सप्लाई रहेगी बंद। विद्युत वितरण कंपनी द्वार आज सुधार कार्य हेतु शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई को बंद किया जाएगा।
12 से ज्यादा कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती
Electricity shutdown in Gwalior today बता दें कि बिजली मेंटेनेंस के साथ ही शहर के 12 से ज्यादा कॉलोनियों में आज बिजली की कटौती होगी। सुबह 10 बजे से ही दोपहर के 2 बजे तक बिजली मेंं कटौती रहेगी। शहर के उर्मिला बिहार, राधिका विहार, समेत कई कॉलोनियों में आज सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद रहेगी ।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



