Balrampur News: नहीं थम रहा गजराज का आतंक: घर में सो रहे ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, मौके पर ही मौत
Balrampur News: नहीं थम रहा गजराज का आतंक: घर में सो रहे ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, मौके पर ही मौत Elephant attacked the villager
Elephant attacked the villager
बलरामपुरः– Elephant attacked the villager छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बलरामपुर जिले का है। खाना खाकर सो रहे शख्स पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई।
दरअसल पूरा मामला जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर का है। यहां ग्रामीण अपने मिट्टी के घर में सोया हुआ था। इसी दौरान खाने की तलाश में पहुंचे हाथियों दीवाल तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण के सर को कुचल दिया और हाथ भी टूट गया।
Elephant attacked the villager वहीं हाथी के हमले को देखकर घर के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। काफी देर के बाद जब हाथी वहां से जंगल की तरफ चला तो घर के परिजनों ने मृतक को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक हाथी ही लगातार इस इलाके में भ्रमण कर रहा है और भोजन की तलाश में लगातार गांव के करीब पहुंच रहा है हाथी के इस तरह हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।

Facebook



