Gwalior Fraud Case: तंत्र-मंत्र से बना दूंगा लखपति… तांत्रिक ने पैसों का ढेर दिखाकर दिया लालच, फिर लूट लिए इतने लाख रुपए
Gwalior Fraud Case: तंत्र-मंत्र से बना दूंगा लखपति... तांत्रिक ने पैसों का ढेर दिखाकर दिया लालच, फिर लूट लिए इतने लाख रुपए
Gwalior Fraud Case/ Image Credit: IBC24 File Image
- रेस्टोरेंट कर्मचारी को तंत्र-मंत्र से लखपति बनाने का झांसा देकर ठगी
- जालसाज ने 8 लाख रुपए लूटा
- खुद को तांत्रिक बताकर पूजा पाठ के नाम पर रकम ऐंठा
Gwalior Fraud Case: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक रेस्टोरेंट कर्मचारी को तंत्र-मंत्र से लखपति बनाने का झांसा देकर जालसाज ने 8 लाख रुपए ठग लिए। खुद को तांत्रिक बताकर पूजा पाठ के नाम पर 16 दिन में यह रकम ऐंठकर वह चंपत हो गया। तांत्रिक ने मोबाइल पर उसे नोटों का ठेर दिखाकर लालच दिया था। फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
Read More: Wife Harassment Video: ‘जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि…’ धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, फिर..
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के थाटीपुर निवासी अजय जाटव नाम का युवक रेस्टोरेंट पर काम करता है। जहां नदीपार टाल निवासी अवधेश तिवारी का आना जाना था। अवधेश खुद को तांत्रिक बताता था। उसने एक वीडियो दिखाया था,जिसमें पैसों का ढेर लगा हुआ था। अवधेश ने उसे लालच दिया कि तंत्र-मंत्र की दम पर इतना पैसा आसानी से इकट्ठा कर सकता है। उसके लिए कुछ पूजा पाठ करने होंगे। लालच में आकर वह पूजा के लिए तैयार हो गया।
Read More: Sumaya Rana House Arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ में हाई अलर्ट
अवधेश ने 14 से 30 मार्च तक उससे 8 लाख रुपए ऐंठ लिया। फरियादी अजय ने मां के गहने, बाइक और घर का कीमती सामान भी बेच दिया। इतना ही नहीं मोबाइल और लैपटॉप उधार रखकर अवधेश को पैसा दिया। अब अवधेश ने डेढ़ लाख रुपए और मांगा तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और पुलिस से शिकायत की। वहीं, पुलिस ने उसकी शिकायती आवेदन पर घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Facebook



