Girl Kidnapping in Gwalior: शादी समारोह से ढाई साल की बच्ची अगवा! CCTV में कैद हुआ आरोपी, घंटों में पुलिस ने ऐसे किया बरामद

शादी समारोह से ढाई साल की बच्ची अगवा...Girl Kidnapping in Gwalior: Two and half year old girl kidnapped from a wedding ceremony! Accused

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 12:20 PM IST

Girl Kidnapping in Gwalior | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मैरिज गार्डन से ढाई साल की बच्ची का अपहरण,
  • झांसी से मौसी की शादी में होने शामिल आई थी,
  • कुछ घंटो के बाद आरोपी समेत बच्ची को किया बरामद,

This browser does not support the video element.

ग्वालियर: Girl Kidnapping in Gwalior:  शहर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित बाबा मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब महज ढाई साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। यह मासूम बच्ची झांसी से आई अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आई थी।

Read More : Pakistani citizen Osama Exposed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद खुला बड़ा राज! पाकिस्तानी ओसामा ने भारत में कैसे किया ये काम ? सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाने वाला खुलासा

Girl Kidnapping in Gwalior:  बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान अचानक बच्ची लापता हो गई। जब काफी देर तक वह नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई जिनमें एक युवक बच्ची को लेकर बाहर जाता हुआ दिखाई दिया।

Read More : Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh: मैच खत्म होते ही मैदान पर हंगामा! कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को सरेआम मारे कई थप्पड़, कैमरे में कैद हुआ गुस्से से तमतमाए रिंकू

Girl Kidnapping in Gwalior:  जैसे ही ये जानकारी पुलिस को मिली कंपू थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को बच्ची सहित बरामद कर लिया गया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read More : CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का रौद्र रूप! तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

Girl Kidnapping in Gwalior:  फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह बच्ची को कहां और क्यों लेकर गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आरोपी पर सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

बच्ची का अपहरण कब और कहां हुआ?

यह घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित बाबा मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान हुई, जब झांसी से आई एक ढाई साल की बच्ची अचानक लापता हो गई।

बच्ची किसके साथ शादी में आई थी?

बच्ची अपनी मौसी की शादी में शामिल होने झांसी से आई थी।

बच्ची को कैसे ढूंढा गया?

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने बच्ची को अपहरण करने वाले युवक की पहचान की और कुछ घंटों में उसे बच्ची सहित बरामद कर लिया।

क्या बच्ची सुरक्षित है?

जी हां, पुलिस ने बच्ची को पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

क्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर क्या कार्रवाई होगी?

आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर आरोपी पर सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।