Girl Safety Police Action: Now there is no mercy for the miscreants

Girl Safety Police Action: अब मनचलों की खैर नहीं! महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम, इन 50 जगहों पर तैनात रहेंगी सादी वर्दी में महिला पुलिस

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम...Girl Safety Police Action: Now there is no mercy for the miscreants! A big step taken for the

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: April 16, 2025 / 12:10 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला सुरक्षा को लेकर ग्वालियर पुलिस अलर्ट,
  • 50 संवेदनशील स्थानों पर तैनात होंगी सादी वर्दी में पुलिसकर्मी,
  • हर महीने औसतन 100 महिलाएं बनती हैं प्रताड़ना का शिकार,

ग्वालियर: Girl Safety Police Action: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में है। शहर के 50 चिन्हित हॉटस्पॉट और आसपास के 5 अंचल क्षेत्र अब पुलिस की खास निगरानी में रहेंगे। इन स्थानों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है जो मनचलों पर पैनी नजर रखेंगी। साथ ही ‘ऊर्जा डेस्क’ की टीमें भी लगातार दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाएंगी।

Read More :  MP Heat Wave Alert: सावधान रहें, सुरक्षित रहें! एमपी में अगले तीन दिन तक हीट वेव का कहर, पारा 41 डिग्री के पार, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

हर महीने औसतन 100 महिलाएं बनती हैं प्रताड़ना का शिकार

Girl Safety Police Action: ग्वालियर पुलिस द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, हर महीने औसतन 100 महिलाओं को किसी न किसी रूप में प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। महिला हेल्पलाइन और डायल-100 पर प्राप्त शिकायतों, तथा बीते तीन साल के आंकड़ों के आधार पर इन हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है। इनमें स्कूल, कॉलेज, बाजार, बस स्टॉप, पार्क और सुनसान रास्ते शामिल हैं।

Read More : Supreme Court On Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज, एक्ट के समर्थन और विरोध में लगी है इतनी याचिकाएं

महिला पुलिस और ऊर्जा डेस्क की विशेष तैनाती

Girl Safety Police Action: एसपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने इन संवेदनशील क्षेत्रों में सादी वर्दी में महिला पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभियान की शुरुआत फिलहाल 7 दिनों के लिए की गई है, जिसकी समीक्षा के बाद इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। एसपी ने यह भी कहा कि छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।

Read More : Amit Shah Visit In MP: मध्यप्रदेश में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मेगा इवेंट! इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

सर्वे से निकाले गए हॉटस्पॉट

Girl Safety Police Action: महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला बाल विकास विभाग और जीवाजी विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू विभाग के 27 विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप के दौरान सर्वेक्षण कर 50 हॉटस्पॉट चिन्हित किए। इस काम में शौर्य दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ और अन्य संस्थाएं भी शामिल रहीं।

"ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट" कौन-कौन से इलाके चिन्हित किए गए हैं?

“ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट” में स्कूल, कॉलेज, बाजार, पार्क, बस स्टॉप और सुनसान रास्ते शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने संवेदनशील माना है।

"ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट" योजना कितने दिनों तक चलेगी?

इस योजना की शुरुआत 7 दिनों के लिए की गई है, लेकिन समीक्षा के बाद इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

"ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट" पर किस तरह की पुलिस तैनाती की जा रही है?

इन हॉटस्पॉट्स पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं, साथ ही ऊर्जा डेस्क की टीमें भी एक्टिव रहेंगी।

यदि किसी महिला को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़े तो वह "ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट" के तहत किससे संपर्क कर सकती है?

पीड़िता डायल-100, महिला हेल्पलाइन या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकती है। वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी तुरंत सहायता करेंगी।

"ग्वालियर महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट" योजना में किन संस्थाओं ने सहयोग किया है?

इस योजना में महिला बाल विकास विभाग, जीवाजी विश्वविद्यालय, शौर्य दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कई एनजीओ ने सहयोग किया है।