Gwalior Crime News: शिकायत करना पड़ा भारी! आदतन बदमाशों ने मां-बेटे को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, CCTV फुटेज वायरल

Gwalior Crime News: शिकायत करना पड़ा भारी! आदतन बदमाशों ने मां-बेटे को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, CCTV फुटेज वायरल

Gwalior Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आपराधिक तत्वों की शिकायत करना पड़ा महंगा,
  • ग्वालियर में मां-बेटे पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला,
  • पुलिस पर गंभीर धाराएं न लगाने का आरोप,

ग्वालियर: Gwalior Crime News:  ग्वालियर में आदतन अपराधी की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों को साथ मिलकर मां बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घायल मां बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओ में मामला दर्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से आसंतुष्ट युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा। जहां पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन उसे दिया है।

Read More : गुरुजी नशे में टल्ली, शिक्षा का मंदिर शर्मसार! नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे 14 शिक्षक, कब होगी सख्त कार्रवाई?

Gwalior Crime News:  दरअसल गिरवाई थाना क्षेत्र के 12 बीघा सिकंदर कंपू निवासी पवन देहलवर नाम का युवक आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा था जहां उसने जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पवन का आप था कि 18 जून 2025 को उनके मोहल्ले में रहने वाली भारती जाटव, शारदा जाटव व अन्य 9 लोगों का शीतला कॉलोनी निवासी आदतन अपराधी मुकेश भार्गव, हेमंत भार्गव, कुसुम भार्गव व पिता नवल किशोर और रचना भार्गव के द्वारा लिये गये रूपयों को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उसने ने लड़ाई के दौरान बीच बचाव कर भारती शारदा व अन्य को बचाया था और थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तभी से वहां उसके साथ दुश्मनी रखने लगा।

Read More : महाकाल मंदिर में कपल डांस और रीलबाज़ी पर बवाल, अशोभनीय वीडियो देख भड़के श्रद्धालु, पुजारी महासंघ ने जताई नाराजगी

Gwalior Crime News:  11 जुलाई 2025 को उसके घर के बाहर इन सभी लोगों ने मिलकर पवन और उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गए दोनों ही मां बेटे के सिर में चोट लगने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन दोनों को भर्ती कराया ठीक होने के बाद घायल बेटा थाने पहुंचा और शिकायत की। फरियादी पवन का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर मामले को निपटा दिया। जबकि आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वहां खुले हम बाहर घूम रहे हैं जबकि उसकी मां अभी भी गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। इस मामले में पवन ने पुलिस अधिकारियों को घटा का सीसीटीवी फुटेज थमाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही उसकी बात को सुनने के बाद पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात फरियादी से कही है। पुलिस का कहना है जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Gwalior Crime News:  फरियादी ने बताया की मैंने अपने समाज और गैर समाज के लोगों की इन आरोपियों के खिलाफ करवाई और शिकायतें की थी जिससे बाहर उससे दुश्मनी रखने लगा उसने हमला कर मुझे और मेरी मां को घायल कर दिया मेरी मां भी भी आईसीयू में भर्ती है जिसकी शिकायत मैंने आज पुलिस अधीक्षक से की है पुलिस ने भी छोटी-मोटी धाराओं में मामला रफा-दफा कर दिया मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया की अभी फरियादी युवक जनसुनवाई में आया था उसने शिकायत की है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जबकि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।

ग्वालियर में जानलेवा हमला मामले की मुख्य शिकायत क्या है?

इस मामले में पवन देहलवर और उसकी मां पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है।

क्या पुलिस ने ग्वालियर जानलेवा हमला मामले में कार्रवाई की है?

पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर में जानलेवा हमला किस कारण हुआ था?

यह हमला जमीन विवाद और पुराने दुश्मनी के चलते हुआ बताया जा रहा है।

क्या ग्वालियर जानलेवा हमला के आरोपियों पर पहले भी कोई मामले दर्ज हैं?

हां, आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

शिकायतकर्ता ने पुलिस से क्या उम्मीद रखी है?

शिकायतकर्ता चाहता है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई की जाए ताकि न्याय मिल सके।