Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वलियर: Gwalior Crime News: हरियाणा के प्रतिबंधित गैंगस्टर लॉरेंस बेशनोई की जैकेट पहनकर एक बदमाश ने ग्वालियर में दहशत फैलायी। बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक से शराब के लिए फोन पर पैसे मांगे। युवक के मना करने पर बदमाश जैकेट पहनकर युवक के घर पहुंचे, फिर रील बनाकर फायरिंग की और धमकी देकर फरार हो गए। बदमाश ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे युवक का परिवार भयभीत हो गया। युवक ने थाने में पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Gwalior Crime News: दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के फोर्ट व्यू कॉलोनी में रहने वाले कुश सेंगर ने थाने में शिकायत दी कि 4 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जब वह दिल्ली में था तब बदमाश साहिल उर्फ शैलेश बाथम ने उसे फोन कर शराब के लिए 2000 रुपये फोन पे करने की मांग की। जब कुश ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया, तो शैलेश ने उसे धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे पांच मिनट में परिणाम भुगतने होंगे। कुश ने धमकी को नजरअंदाज करते हुए फोन काट दिया। कुछ देर बाद शैलेश ने अपने साथी शिवांग भार्गव को बुलाया और दोनों बदमाश लॉरेंस बेशनोई की जैकेट पहनकर अपने तीसरे साथी के साथ कुश के घर पहुंचे। तीनों बदमाश कुश के घर पहुंचे और अपने तीसरे साथी से वीडियो रील बनवायी फिर एक साथी ने कट्टे से फायरिंग की। उस समय कुश के घर उसकी माँ और पिता मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से कुश के माता-पिता बुरी तरह से घबरा गए।
Gwalior Crime News: फायरिंग के बाद बदमाशों ने गाली-गलौज की और धमकी देकर फरार हो गए, लेकिन इससे पहले बदमाश शिवांग ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया। बदमाश शिवांग भार्गव पहले भी खुलेआम कारोबारी के घर पर फायरिंग कर चुका है और 9 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आया है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर साहिल बाथम और शिवांग भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।