Gwalior Digital Arrest Case || Image- IBC24 News File
Gwalior Digital Arrest Case: ग्वालियर: एमपी के ग्वालियर में रेलवे का रिटायर्ड अधिकारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ है। शातिर ठगों ने सेवानिवृत्त अफसर को डरा-धमकाकर उससे करीब 3 करोड़ 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। हालांकि जब तक मामले का खुलासा होता, ठग अपना काम तमाम कर चुके थे।
दरअसल, रेलवे विभाग के चीफ टीएनसी के पद से सेवानिवृत्त सुधाकर यादव के पास किसी अज्ञात शख्स का फोन आया था। उसने कथित तौर पर आईपीएस की वर्दी पहनी हुई थी। आरोपी ने सुधाकर यादव को सीबीआई का अफसर बनकर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था।
Gwalior Digital Arrest Case: आरोपी ने सुधाकर यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप लगाए थे। उसने कहा कि किसी ने उनके नाम पर बैंक खाता खोल लिया है। आरोपी ने सुधाकर यादव से कहा कि वह इस पूरे मामले की खुद ही जांच कर रहा है। ठग ने यह भी दावा किया था कि करीब दो घंटे बाद उसका फोन बंद हो जाएगा। बहरहाल, मामले के खुलासे के बाद पीड़ित रेलवे के पूर्व अफसर ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। हुलिया और नंबर के आधार पर ठगी के आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।