Gwalior News: अपार्टमेंट में महिला करती थी ये गन्दा काम, शिकायत करने पर महिला ने ईंट से तोड़ा CCTV, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

Gwalior News: अपार्टमेंट में महिला करती थी ये गन्दा काम, शिकायत करने पर महिला ने ईंट से तोड़ा CCTV, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

Gwalior News: अपार्टमेंट में महिला करती थी ये गन्दा काम, शिकायत करने पर महिला ने ईंट से तोड़ा CCTV, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

Gwalior News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 12, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: September 12, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अपार्टमेंट में पड़ोसियों का बवाल,
  • महिला पर गंदगी, पत्थरबाजी और धमकी के आरोप,
  • फ्लैट विवाद का वीडियो वायरल,

ग्वालियर: Gwalior News:  जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क बख्शी की गोठ स्थित दुर्गा अपार्टमेंट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े की वजह फ्लैट के बाहर जूते-चप्पल, थूक और गंदगी फैलाना बताया जा रहा है। इसी दौरान एक महिला ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ईंट से तोड़ने का प्रयास किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है।

Read More : अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

Gwalior News:  पीड़ित महिला माधवी गायकवाड़ ने बताया कि पिछले कई महीनों से मल्टी में रहने वाले संजय पाल, उनकी पत्नी निशा पाल, विक्की बघेल और उसकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग बेवजह गेट पर जूते-चप्पल फेंकते हैं थूकते हैं गंदगी फैलाते हैं और गाली-गलौज करते हैं। आज दोपहर भी उनके गेट पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया, जिसकी रिकॉर्डिंग गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है।

 ⁠

Read More : मीटिंग के दौरान भिड़े राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री! बैठक में जमकर हुआ तकरार, नेताओं की ज़ुबानी जंग वायरल

Gwalior News:  माधवी गायकवाड़ का कहना है कि इस मामले की शिकायत वह पहले भी जनकगंज थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज भी उन्हें और उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।