Gwalior News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरा फॉल सीलिंग, मची अफरा-तफरी, बच्ची घायल, 6 साल में 10वीं बार हादसा

Gwalior News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरा फॉल सीलिंग, मची अफरा-तफरी, बच्ची घायल, 6 साल में 10वीं बार हादसा

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 01:45 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 01:45 PM IST

Gwalior News/Image Sopurce: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरा फॉल सीलिंग,
  • 6 साल में 10वीं बार हादसा,
  • बच्ची घायल, मान्यता पर संकट

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल परिसर में मौजूद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बार फिर फॉल सीलिंग गिर गई है। जिसमें एक बच्ची को चोट आई। यह फॉल सीलिंग अस्पताल के टोकन काउंटर के ऊपर से गिरी है। जिस समय यह गिरी उस वक्त सैकड़ों की संख्या में मरीज़ और उनके अटेंडर मौजूद थे, जिसके चलते वे घबरा गए। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने फॉल सीलिंग का मटेरियल उठाकर फेंका है।

Read More : एक साथ दो सरकारी नौकरियां! सुबह छत्तीसगढ़ में… दोपहर एमपी में, दोनों जगह से सैलरी भी ले रहा था ये टीचर

Gwalior News: यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि दसवीं मर्तबा यह फॉल सीलिंग गिरी है। दरअसल, ग्वालियर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 6 सालों में ही सुपर फ्लॉप हो गया है। साल 2018 में 164 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अब मरीज़ों से लेकर स्टाफ तक सभी को डरा रहा है। इसका कारण है यहां आए दिन वार्ड में फॉल्स सीलिंग का गिरना। इतना ही नहीं, अस्पताल में लगाई गई लिफ्ट भी अब खराब हो चुकी हैं। बीस दिन में चार जगहों की फॉल्स सीलिंग टूटकर गिर चुकी है।

Read More : अर्चना तिवारी लापता केस में नया मोड़, परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा, अब सीबीआई जांच की मांग

Gwalior News: अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से निरीक्षण करने के लिए एक टीम भी आई थी, जिसने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में फॉल सीलिंग गिरने के गंभीर विषय को भी शामिल किया गया है। ऐसे में अगर दो महीने में गजराराजा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इन कमियों को दूर नहीं किया तो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता खतरे में पड़ सकती है।

ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फॉल सीलिंग कितनी बार गिरी है?

"ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फॉल सीलिंग" अब तक दस बार अलग-अलग हिस्सों में गिर चुकी है।

क्या इस घटना में कोई घायल हुआ है?

जी हां, "ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फॉल सीलिंग" की ताजा घटना में एक बच्ची को चोट लगी है।

हॉस्पिटल का निर्माण कब हुआ था और कितनी लागत से?

"ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फॉल सीलिंग" वाला यह भवन 2018 में 164 करोड़ रुपये की लागत से बना था।

क्या अस्पताल की मान्यता पर खतरा है?

हां, "ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फॉल सीलिंग" की बार-बार हो रही घटनाओं के चलते मान्यता रद्द होने की चेतावनी दी गई है।

क्या इन खामियों पर कोई रिपोर्ट तैयार हुई है?

हां, दिल्ली से आई निरीक्षण टीम ने "ग्वालियर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फॉल सीलिंग" मामले पर रिपोर्ट बनाकर गंभीर लापरवाही को उजागर किया है।