Gwalior News/ image source: IBC24
Gwalior News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां किशनपुर गांव (थाना चीनोर क्षेत्र) में एक महिला को उसके पति, पिता और भाई ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला ने अपने गांव के ही एक युवक से दूसरी शादी कर ली थी, जिससे उसका पहला पति और परिवार नाराज थे।
Gwalior News: घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, महिला की पहले शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी, लेकिन घरेलू विवाद के चलते वह कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी। इस बीच महिला ने गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम विवाह कर लिया। जब यह खबर पहले पति और उसके परिवार तक पहुंची, तो उन्होंने बदले की भावना में महिला को सबक सिखाने की ठान ली।
बताया जा रहा है कि तीनों, महिला का पहला पति, पिता और भाई, उसे पकड़कर घर के बाहर लोहे के खंभे से बांध दिया और डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान महिला की चीखें गांव में गूंजती रहीं, लेकिन कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया। किसी ग्रामीण ने चुपके से यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होते ही ग्वालियर पुलिस हरकत में आई और चीनोर थाने की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल महिला को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
Gwalior News: पुलिस के अनुसार, मामला घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति अत्याचार से जुड़ा है, इसलिए आरोपियों पर सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, महिला ने बयान में कहा कि उसे सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि उसने अपने मन से शादी की थी और परिवार इसे स्वीकार नहीं कर रहा था।