Jabalpur Religious Conversion: 20 रुपए में इलाज के बहाने फर्जी डॉक्टर की खौफनाक साजिश, VHP की शिकायत पर पुलिस ने धर दबोचा

20 रुपए में इलाज के बहाने फर्जी डॉक्टर की खौफनाक साजिश...Jabalpur Religious Conversion: Fake doctor hatched a horrific conspiracy

Jabalpur Religious Conversion | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर: 20 रुपए में इलाज के नाम पर धर्मांतरण,
  • फर्जी डॉक्टर कर रहा था धर्मांतरण,
  • हिंदू विरोधी किताबें बांटते पकड़ा गया,

जबलपुर: Jabalpur Religious Conversion:  जबलपुर में एक फर्जी डॉक्टर की घटिया करतूत उजागर हुई है। शहर के रिछाई इलाके में एक फर्जी डॉक्टर न सिर्फ लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा था बल्कि उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने के लिए भी उकसा रहा था।

Read More : Korba Rape and Murder: छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, एमपी में तीन दिन तक अस्पताल के बाहर पड़ा रहा शव, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

Jabalpur Religious Conversion:  दशरथ बैरागी नाम का यह आरोपी 20 रुपये लेकर लोगों के इलाज का दावा करता था। आरोपी मरीजों को एलोपैथी की दवाएं देता था और साथ में हिंदू धर्म विरोधी किताबें भी थमा देता था। इन किताबों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक और बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी होती थीं। फर्जी डॉक्टर की इस करतूत की शिकायत विश्व हिंदू परिषद ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग दोनों से की थी।

Read More : School Principal Viral Video: छत्तीसगढ़ में शराबी प्रधान पाठक का कारनामा, स्प्राइट की बोतल में शराब लेकर स्कूल पहुंचा, नशे में धुत मिले तो हुए सस्पेंड

Jabalpur Religious Conversion:  पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम आरोपी के रिछाई स्थित क्लीनिक पहुंची तो उनकी भी आंखें फटी रह गईं। आरोपी के पास एलोपैथिक प्रैक्टिस की कोई डिग्री नहीं थी लेकिन उसके क्लीनिक में एलोपैथिक दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। इतना ही नहीं फर्जी डॉक्टर दशरथ बैरागी के क्लीनिक से हिंदू धर्म विरोधी वे किताबें भी बरामद हुईं जो वह मरीजों को मुफ्त बांटा करता था। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की इस छापेमारी के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।

Read More : Bhilai Property Fraud: मकान के नाम पर लाखों की ठगी, एक ही संपत्ति दो बार बेची, पुलिस ने 4 को दबोचा

Jabalpur Religious Conversion:  विश्व हिंदू परिषद ने फर्जी डॉक्टर पर लोगों का धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। इधर मौके पर पहुंची आधारताल थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और स्वास्थ्य विभाग दवाएं जब्त करके जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की जांच के अलावा पुलिस भी इसमें वैधानिक धाराओं में कार्रवाई करेगी।

"फर्जी डॉक्टर जबलपुर" कौन है और क्या करता था?

फर्जी डॉक्टर दशरथ बैरागी बिना डिग्री के इलाज करता था और मरीजों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए प्रेरित करता था।

"धर्मांतरण जबलपुर" मामले में क्या सबूत मिले हैं?

आरोपी के क्लीनिक से हिंदू विरोधी किताबें और बिना डिग्री प्रैक्टिस करने के प्रमाण मिले हैं।

क्या "फर्जी डॉक्टर" के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?

हाँ, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और स्वास्थ्य विभाग ने दवाएं जब्त कर ली हैं। वैधानिक धाराओं में कार्रवाई जारी है।

"विश्व हिंदू परिषद" ने क्या आरोप लगाए हैं?

विश्व हिंदू परिषद ने आरोपी पर धर्मांतरण की साजिश और हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाया है।

"फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी" के बाद क्या अगला कदम होगा?

स्वास्थ्य विभाग जांच पूरी करेगा, और पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।