Gwalior Security Guard Kidnapped: शहर में फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग! सिक्योरिटी गार्ड को जबरन कार में ठूंसा, वीडियो आया सामने
शहर में फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग...Gwalior Security Guard Kidnapped: Filmy style kidnapping in the city! Security guard forcibly
Gwalior Security Guard Kidnapped | Image Source | IBC24
- ग्वालियर- सुरक्षा गार्ड का किडनेपिंग,
- दो युवकों का पर किडनैप पर आरोप,
- किडनेपिंग का वीडियो आया समाने,
ग्वालियर: Gwalior Security Guard Kidnapped: शहर के मुरार थाना क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड महेंद्र राणा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों अनिल यादव और राजा यादव ने जबरन महेंद्र राणा को एक गाड़ी में बैठाकर ले गए।
Gwalior Security Guard Kidnapped: इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गार्ड को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया जा रहा है। महेंद्र राणा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल यादव और राजा यादव ने पहले से साजिश रचकर राणा का किडनैप किया है। परिजनों का दावा है कि यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है।
Gwalior Security Guard Kidnapped: घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर अपहरण की पुष्टि करने में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है।

Facebook



