Gwalior Sex Racket News: शहर के इस होटल में देह व्यापार का खुलासा, ग्राहकों को महज 700 रुपए में परोसी जाती थीं विदेशी बालाएं
शहर के इस होटल में देह व्यापार का खुलासा...Gwalior Sex Racket News: Prostitution racket busted in a city center hotel, foreign girls
Gwalior Sex Racket News | Image Source | IBC24
- सिटी सेंटर के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़,
- नेपाल की महिला एजेंट और होटल संचालक पर FIR,
- देश के विभिन्न राज्यों से लाई गईं युवतियाँ,
ग्वालियर: Gwalior Sex Racket News: शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर स्थित कैलाश विहार में रविवार देर रात अनैतिक गतिविधियों के संचालन का बड़ा खुलासा हुआ। होटल हवेली इन गेस्ट हाउस में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था जहां देश के विभिन्न शहरों और नेपाल से युवतियों को बुलवाकर ग्राहकों को पेश किया जा रहा था। इस पूरे रैकेट का संचालन होटल संचालक दीपक शर्मा द्वारा किया जा रहा था जबकि सौदेबाजी और लड़कियों की व्यवस्था नेपाल की महिला एजेंट अनीता सुनार करती थी। सौदा तय होते ही ग्राहक को कमरे में ले जाकर सेक्स वर्कर उपलब्ध कराई जाती थी।
मुखबिर की सूचना पर सीएसपी का ऑपरेशन
Gwalior Sex Racket News: यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की सीएसपी हिना खान को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश विहार स्थित इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार संचालित हो रहा है। क्षेत्रवासियों की भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद सीएसपी हिना खान के नेतृत्व में एक संगठित ऑपरेशन प्लान किया गया, जिसमें बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर, यूनिवर्सिटी थाना स्टाफ और अन्य महिला पुलिस बल को शामिल किया गया। रविवार रात 2:22 बजे पुलिस टीम ने हवेली इन गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस दौरान दो ग्राहकों को संदिग्ध हालत में कमरों से पकड़ा गया। होटल संचालक दीपक शर्मा मौके से फरार हो गया।
देश के विभिन्न राज्यों से लाई गईं युवतियाँ
Gwalior Sex Racket News: पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और वर्धमान जिले, चंडीगढ़, तथा उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर की कुल आठ युवतियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अत्यंत गरीब हैं और दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से होटल संचालक दीपक शर्मा से संपर्क हुआ था। इसी एजेंट ने उन्हें यहां लाकर ग्राहकों को पेश करने के लिए मजबूर किया।
FIR दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी
Gwalior Sex Racket News: पुलिस ने होटल संचालक दीपक शर्मा, ग्राहक नितिन वर्मा, सौरभ वर्मा, और नेपाल की एजेंट अनीता सुनार के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इनकी तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। सीएसपी हिना खान ने बताया कि यह एक सुनियोजित रैकेट था, जिसकी गतिविधियाँ कई महीनों से संचालित हो रही थीं। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Facebook



