Gwalior Street Dog Attacked : आवारा कुत्ते ने महिला का गाल खाया, पांच साल के बच्चे को भी नोच डाला, टांके लगाने के बाद बोले डॉक्टर
आवारा कुत्ते ने महिला का गाल खाया...Gwalior Street Dog Attacked: Stray dog ate the cheek of a woman, also scratched a five-year-old child
Gwalior Street Dog Attacked | Image Source | IBC24
- ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक,
- महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित,
- आवारा कुत्ते ने महिला का गाल खाया,
ग्वालियर : Gwalior Street Dog Attacked :ग्वालियर-चंबल अंचल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गली-मोहल्लों में घूमने वाले यह कुत्ते अब महिलाओं, बुजुर्गों और विशेष रूप से बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। शहर में आवारा कुत्तों के हिंसक होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि हर दिन कई लोग इन हमलों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
Gwalior Street Dog Attacked : ग्वालियर के बड़ागांव खुरैरी स्थित शिवदास नगर में एक दर्दनाक घटना घटी। यहां 42 वर्षीय सुनीता सोमवार सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, जब अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचाया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वही कुत्ता पास में खेल रहे पांच वर्षीय बच्चे युवराज पर झपट पड़ा और उसके पैर को काट लिया।
Gwalior Street Dog Attacked : नगर निगम की उदासीनता के चलते शहर में डॉग बाइट के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। शहर के प्रमुख दो अस्पतालों में हाल ही में 269 से अधिक मरीज आवारा कुत्तों के हमले के शिकार होकर पहुंचे, जहां उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए। घटना के बाद महिला के पति करण सिंह माथुर तुरंत सुनीता को न्यू जेएएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एंटी रैबीज के साथ विशेष घाव भरने वाले इंजेक्शन लगाए। डॉक्टरों का कहना है कि सही समय पर इलाज नहीं मिलने से यह घाव और गंभीर हो सकते थे।
Gwalior Street Dog Attacked : शहर में लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद नगर निगम द्वारा अब तक आवारा कुत्तों को पकड़ने का कोई ठोस अभियान नहीं चलाया गया है। प्रशासन को इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान निकालना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Facebook



