Gwalior Temple Robbery: भैंस ढूंढने के बहाने आए बदमाशों ने मंदिर के महंत पर हमला कर की लूट, कार-लैपटॉप और कैश ले उड़े

भैंस ढूंढने के बहाने आए बदमाशों ने मंदिर के महंत पर हमला कर की लूट...Gwalior Temple Robbery: The miscreants who came on the pretext of

Gwalior Temple Robbery: भैंस ढूंढने के बहाने आए बदमाशों ने मंदिर के महंत पर हमला कर की लूट, कार-लैपटॉप और कैश ले उड़े

Gwalior Temple Robbery | Image Source | IBC24

Modified Date: June 27, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: June 27, 2025 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में महंत पर लूट हमला,
  • भैंस पूछने के बहाने आए बदमाश
  • कार, लैपटॉप और 50 हजार ले उड़े,

ग्वालियर: Gwalior Temple Robbery:  ग्वालियर में भैंस ढूंढने के बहाने आए तीन बदमाशों ने घाटीगांव वनखंडी मंदिर के महंत शिवानंद गिरी पर हमला कर उन्हें लूट लिया। लुटेरे महंत का लैपटॉप, 50 हजार रुपए और कार लेकर फरार हो गए। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के घाटीगांव की है। घटना का जब पुलिस को पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप, सोनम पर परिवार का सनसनीखेज खुलासा

Gwalior Temple Robbery:  दरअसल घाटीगांव थाना क्षेत्र के घाटीगांव निवासी महंत शिवानंद गिरी ने देर रात मंदिर पर मौजूद थे। उनके पास कुछ अनुयायी भी थे। उस दौरान बाइक से तीन युवक आए और बोले उनकी भैंस खो गई है। मंदिर के आसपास देखी है क्या। पूछताछ कर तीनों चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौटे और उनसे पानी पीने के लिए मांगा और फिर भैंस को लेकर पूछताछ की तो महंत गुस्सा हो गए। उन्होंने युवकों को डांट दिया।

 ⁠

Read More : Ratlam News: सीएम काफिले की 12 गाड़ियां रास्ते में बंद, पानी मिला डीजल भरने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

Gwalior Temple Robbery:  महंत शिवानंद गिरी ने उन तीनों युवकों को मंदिर से बाहर जाने के लिए कहा तो वह युवक भड़क गए मंदिर परिसर में रॉड पड़ी थी उसे उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया जिससे सर में चोट लगने से वहां घायल हो गए उन्हें उनका चेला बचाने आया तो उसको भी मार मार कर घायल कर दिया। धमकी दी कि अगर हल्ला किया तो जान से मार देंगे फिर उनका दो मोबाइल, लैपटॉप, 50 हजार रुपया और ऑरा कार यूपी 75 सीएच 3555 लूटकर भाग गए।

Read More : Dhamtari Temple Theft: छत्तीसगढ़ के मंदिरों में चोरी का मास्टरमाइंड निकला जाहिर खान, पत्नी समेत गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Gwalior Temple Robbery:  इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस 2 घंटे बाद लेट पहुंची जब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। महंत ने पुलिस को बताया कि उनके पास 50 हजार रुपए नगद गुरु पूर्णिमा के लिए रखे हुए थे जो बदमाश ले गए। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों के भागने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।