Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Temple Theft | Image Source | IBC24
धमतरी: Dhamtari Temple Theft: ज़िले में हिंदुओं की आस्था को झकझोर देने वाला मंदिर चोरी कांड सामने आया है। बीते एक महीने में ज़िले के सात मंदिरों में सोना-चांदी, चरण पादुका और लाखों रुपये की नकदी चोरी की गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन वारदातों की कमान मास्टरमाइंड जाहिर उर्फ समीर खान और उसकी पत्नी अफरोज़ खान ने संभाल रखी थी। ये दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे थे।
Dhamtari Temple Theft: कुरूद और कोतवाली थाना पुलिस साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की त्रिस्तरीय कार्रवाई ने इस गिरोह को बेनकाब किया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के ज़रिए पुलिस ने पूरी योजना का पर्दाफाश कर दिया। चंडी मंदिर कुरूद, नागेश्वर मंदिर, रत्नेश्वरी, श्रीराम मंदिर, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, कुरूद शिव मंदिर और काली मंदिर को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था। कुल सात लाख रुपये से अधिक की चोरी की गई, जिसमें सोने का मुकुट, लॉकेट, चांदी की चरण पादुका, नकदी, 320 नग सिक्के, स्कूटी, टीवी और फ्रिज तक जब्त किए गए हैं।
Dhamtari Temple Theft: मुख्य आरोपी जाहिर उर्फ समीर खान के साथ उसकी पत्नी अफरोज़ खान, मोहम्मद मुनाफ खत्री और ताहिरा बानो को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मूल रूप से महासमुंद ज़िले के बसना क्षेत्र के निवासी हैं, जो फिलहाल धमतरी में रह रहे थे। इस सफल कार्रवाई पर एसपी ने पूरी पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।