Gwalior Thar Stunt: थार से रेड सिग्नल पर किया खतरनाक स्टंट, रोकने पर पुलिस से की मारपीट, गाड़ी जब्त कर रिंकू गुर्जर को किया गिरफ्तार

Gwalior Thar Stunt: थार से रेड सिग्नल पर किया खतरनाक स्टंट, रोकने पर पुलिस से की मारपीट, गाड़ी जब्त कर रिंकू गुर्जर को किया गिरफ्तार

Gwalior Thar Stunt/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रेड सिग्नल तोड़कर थार से स्टंट,
  • रोकने पर पुलिस से की मारपीट,
  • मुख्य आरोपी गिरफ्तार,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में रेड सिंग्नल पर थार जीप से एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर स्टंट कर रहे वाहन चालक को यातायात पुलिस ने रोका तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। इसके बाद अपने साथी बुलाकर झूमाझटकी व मारपीट कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर चौराहे की है। मारपीट और अभद्रता का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी भाग निकले। घटना की शिकायत पुलिसकर्मियों ने थाने में की। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Gwalior Thar Stunt

Read More: मोबाइल फोन की खातिर 16 साल के मासूम ने दी जान, मां की साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों के इनकार ने तोड़ दिया दिल

Gwalior Thar Stunt:  दअरसल यातायात थाना मेला में एएसआई के पद पर पदस्थ दिलीप शर्मा महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर गेट पर आरक्षक गौरव और पान सिंह के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बिना नंबर की थार जीप जिस पर काली फिल्म चढ़ी थी वहां पर पहुंची और रेड सिंग्नल तोड़ते हुए एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर और दूसरा पहिया सडक़ पर स्टंट करते हुए निकला। जब पुलिसकर्मियों ने थार को देखा तो उसे रोक लिया। जिस पर जीप सवार उनसे अकडऩे लगा और अपना नाम रिंकू गुर्जर बताते हुए अभद्रता की और कॉल कर अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही रिंकू गुर्जर के साथी वहां पर पहुंचे रिंकू व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी और अपना वाहन वहां से भगा ले गए।

Read More: पुलिसकर्मियों और पेंशन संबंधी 7 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पढ़े पूरा निर्णय

Gwalior Thar Stunt:  इसी बीच मौका पाकर वहां पर नियमों का उल्लघंन करने वाले भी अपने वाहन लेकर निकल गए। घटना का पता चलते ही महाराजपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए। जिसकी शिकायत ट्रैफिक एएसआई दिलीप शर्मा ने खाने में की जिस पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी और मुख्य आरोपी रिंकू गुर्जर व थार को जब्त कर लिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगाने में जुट गई है।

ग्वालियर थार स्टंट की घटना कहां हुई थी?

"ग्वालियर थार स्टंट" की घटना डीडी नगर चौराहे, महाराजपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी।

"ग्वालियर थार स्टंट" में पुलिसकर्मियों के साथ क्या हुआ?

थार चालक रिंकू गुर्जर ने पुलिस से अभद्रता की और अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की।

क्या "ग्वालियर थार स्टंट" मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है?

हाँ, पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और थार जीप को जब्त कर लिया गया है।

"ग्वालियर थार स्टंट" का मामला किस थाने में दर्ज हुआ है?

यह मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

पुलिस ने "ग्वालियर थार स्टंट" में किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है?

शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।