Wife Eloped With Lover: प्रेमी के साथ भागी पत्नी, तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, मामला जानकर उड़े लोगों के होश
Wife Eloped With Lover: प्रेमी के साथ भागी पत्नी, तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, मामला जानकर उड़े लोगों के होश
Wife Eloped With Lover/ Image Source- IBC24 File
- पत्नी के भागने के गम पति ने खाया जहर।
- दूसरे युवक के साथ भाग गई पत्नी।
- पति ने परिजनों के साथ पुलिस से लगाई थी गुहार।
ग्वालियर। Wife Eloped With Lover: इन दिनों रिश्तों में विश्वासघात और धोखा देने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी के गम में जहर खा लिया। जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र का है। जहां शादी के कुछ टाइम बाद महिला अपने पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ भाग गई। जिसके बाद पति ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस में गुहार लगाई।
Wife Eloped With Lover: वहीं, पत्नि के गम में पीड़ित पति ने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। मामले में परिजनों ने बताया कि, 8 दिन पहले पत्नी भागी है, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। जिससे आहत होकर भी पीड़ित ने ये खौफनाक कदम उठाया।

Facebook



