Gwalior News : किसी को बताई तो जान से मार दूंगा.., क्लीनिक में डॉक्टर ने किया नाबालिग का रेप, किशोरी ने डर से छोड़ी नौकरी

Doctor raped a minor in the clinic: ग्वालियर के एक क्लीनिक पर हेल्पर का काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी नो महला रोड कृष्ण क्लीनिक की है

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 04:00 PM IST

doctor raped a minor in the clinic, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, गिरफ्तार
  • जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म
  • हरकत के बाद नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी

ग्वालियर: doctor raped a minor in the clinic, ग्वालियर के एक क्लीनिक पर हेल्पर का काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी नो महला रोड कृष्ण क्लीनिक की है। (Gwalior News) डॉक्टर की इस हरकत के बाद नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी। जब परिजनों ने नौकरी छोड़ने का कारण पूछा तो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म

दरअसल ग्वालियर शहर के अलापुर सन वैली के पास रहने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी एक महीने पहले निम्बाजी की खो निवासी डॉ राम सिंह के क्लीनिक ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी नो महला रोड पर स्थित कृष्णा क्लीनिक पर हेल्पर का काम करने के लिए आई थी। 24 अगस्त के दिन दोपहर डेढ़ बजे तक मरीजों का उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसे काम ज्यादा होने का बहाना बनाकर क्लीनिक पर रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा इसके साथ ही उसे बदनाम कर देगा।

Doctor raped a minor in the clinicधमकी और वारदात की शिकार पीड़िता ने नौकरी छोड़ दी और पीड़िता कुछ दिनों तक चुप रही। जब परिजनों ने जॉब के बारे में पूछा तो उसने अपने साथ घटी घटना परिजनों को बताई। मामले का पता चलते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी डॉक्टर के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस हरकत के बाद नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी

रॉबिन जैन , CSP ग्वालियर ने कहा कि क्लीनिक पर हेल्पर का काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी नो महला रोड कृष्ण क्लीनिक की है। डॉक्टर की इस हरकत के बाद नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी। जब परिजनों ने नौकरी छोड़ने का कारण पूछा तो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

read more: मिल्कीपुर में भाजपा सरकार ने वोटों की डकैती करवाकर मेरे बेटे को हराया: अवधेश प्रसाद

read more:  RAS Transfer List: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 222 अधिकारियों का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश