Jiwaji University Exam: विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, इन दो कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द, सामने आई बड़ी वजह

विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, इन दो कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द, सामने आई बड़ी वजह...Jiwaji University Exam: Big decision of the university

Jiwaji University Exam: विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, इन दो कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द, सामने आई बड़ी वजह

Jiwaji University Exam | Image Source | IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: June 30, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: June 30, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में नकल पर बड़ी कार्रवाई,
  • जीवाजी विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की परीक्षाएं की निरस्त,
  • सामूहिक नकल का मामला आया सामने,

ग्वालियर: Jiwaji University Exam: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय ने नकल पर बड़ा एक्शन लेते हुए दो कॉलेजों में हाल ही में आयोजित की गई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय कुलगुरु द्वारा गठित अनुचित साधन निर्णायक समिति की अनुशंसा पर लिया गया है। जिन कॉलेजों की परीक्षाएं निरस्त की गई हैं वे परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से एक कॉलेज भिंड ज़िले का है जबकि दूसरा कॉलेज श्योपुर ज़िले का है।

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने, क्राइम ब्रांच में भाई से हुई पूछताछ

Jiwaji University Exam: दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा मार्च, अप्रैल और मई माह में परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। चूंकि चंबल अंचल के कुछ कॉलेजों में नकल का इतिहास रहा है इसलिए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की विशेष नज़र भिंड, मुरैना और श्योपुर के ऐसे परीक्षा केंद्रों पर थी। हालांकि विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों और संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को नकल पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद श्योपुर ज़िले के विजयपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय और भिंड ज़िले के फूप स्थित ऋषिश्वर कॉलेज में सामूहिक नकल की जानकारी फ्लाइंग स्क्वाड को मिली।

 ⁠

Read More : Ratha Yatra Special Train: पुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, किराया सिर्फ मात्रा 540 रुपए, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी डिटेल्स

Jiwaji University Exam: जब फ्लाइंग स्क्वाड की टीम वहाँ पहुँची, तो सूचना सही पाई गई। दोनों ही कॉलेजों में परीक्षार्थी बेखौफ़ होकर सामूहिक रूप से नकल कर रहे थे। फ्लाइंग स्क्वाड ने नकल के प्रकरण बनाए और इसकी रिपोर्ट जीवाजी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व उच्च शिक्षा विभाग को भेजी। विश्वविद्यालय ने फ्लाइंग स्क्वाड की रिपोर्ट पर कुलगुरु के निर्देशानुसार अनुचित साधन निर्णायक समिति से जाँच कराई। जब समिति ने उत्तरपुस्तिकाएँ जांचीं, तो सामूहिक नकल की स्थिति स्पष्ट दिखाई दी। समिति ने अपनी अनुशंसा सहित रिपोर्ट रजिस्ट्रार को भेज दी। रिपोर्ट मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने दोनों परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्णय लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।