Jyotiraditya Scindia Son Marriage: ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन, दूर कर दी पिता की चिंता, खुद किया खुलासा

Jyotiraditya Scindia Son Marriage: ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन, दूर कर दी पिता की चिंता, खुद किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 01:00 PM IST

Jyotiraditya Scindia Son Marriage: ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन, दूर कर दी पिता की चिंता / Image: Facebook

HIGHLIGHTS
  • महाआर्यमन ने कहा कि शादी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय
  • महाआर्यमन ने बताया कैसी लड़की से करना चाहते हैं शादी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मजाकिया लहजे में चिंता जताई थी

ग्वालियर: Jyotiraditya Scindia Son Marriage केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की शादी को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। इस बार तो खुद महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शादी को लेकर मीडिया के सामने बयान दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे महाआर्यमन की शादी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ”तुम तो मुझे शर्मिदा कर रहे हो अनूप। युवराज साहब 30 साल के हो गए अब जल्दी शादी करानी पड़ेगी।”

शादी को लेकर लड़की ने पूछा सवाल

Jyotiraditya Scindia Son Marriage दरअसल महाआर्यमन सिंधिया शिवपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान शादी में शामिल होने आई एक लड़की के सवाल पर उन्होंने कहा कि ”शादी एक ऐसा निर्णय है, जो समझ कर लेना है, क्योंकि वो आपकी जिंदगी का महत्वपूर्ण निर्णय है। शादी के फैसले जल्दबाजी में निर्णय न लें। पार्टनर को स्पोर्ट सिस्टम बनें, बिजनेस में, जिंदगी में, परिवार में, इसलिए जल्दी बाजी में निर्णय न लें।

 

ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते महाआर्यमन

महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी शादी को लेकर कहा कि मुझे में भी थोड़ा समय चाहिए, मैं जल्दबाजी में ऐसा पार्टनर चुन लूं कि बाद में वो मुझसे कहेगा आप शिवपुरी नहीं जाइए, तो क्या होगा?

ज्योतिरादित्य सिंधिया को सता रही शादी की चिंता

बता दें कि बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य अनूप कुशवाह अपनी बेटी की शादी का कार्ड ज्योतिरादित्य सिंधिया को देने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने पूछा कि बेटी बड़ी हो गई। अभी आपकी उमर तो इतनी नहीं लगती। इस पर अनूप के साथ मौजूद उनकी पत्नी ने जवाब दिया कि दो बेटियों की शादी भी हो गई। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मजाकिया लहजे में कहा, तुम तो मुझे शर्मिदा कर रहे हो अनूप। युवराज साहब 30 साल के हो गए अब जल्दी शादी करानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें

महाआर्यमन सिंधिया की वर्तमान उम्र क्या है?

महाआर्यमन सिंधिया की उम्र वर्तमान में 30 वर्ष है, जिसे लेकर उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से चर्चा की थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे की शादी को लेकर क्या कहा था?

एक कार्यकर्ता की बेटी की शादी के कार्ड को देखकर सिंधिया ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनके परिचितों के बच्चे बड़े होकर शादी कर रहे हैं और महाआर्यमन अब तक कुंवारे हैं, उन्हें अब जल्दी शादी करानी होगी।

महाआर्यमन सिंधिया अपने जीवनसाथी में क्या खूबियां चाहते हैं?

महाआर्यमन चाहते हैं कि उनका लाइफ पार्टनर उनके काम और परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझे और एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की तरह रहे।

क्या महाआर्यमन की शादी की तारीख तय हो गई है?

नहीं, अभी तक राजघराने की ओर से शादी की कोई आधिकारिक तारीख या लड़की के नाम की घोषणा नहीं की गई है। महाआर्यमन के अनुसार, वह फिलहाल सही समय का इंतजार कर रहे हैं।

महाआर्यमन सिंधिया वर्तमान में क्या कर रहे हैं?

महाआर्यमन अपने पिता के राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ अपने बिजनेस स्टार्टअप और खेल संगठनों (जैसे मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) से भी जुड़े हुए हैं।