Jyotiraditya Scindia Statement: इतिहास में पहली बार! 8 राज्यों के लिए हुआ रिकॉर्ड निवेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ये पीएम मोदी की दूरदृष्टि है

इतिहास में पहली बार! 8 राज्यों के लिए हुआ रिकॉर्ड निवेश...Jyotiraditya Scindia Statement: For the first time in history! Record investment

Jyotiraditya Scindia Statement: इतिहास में पहली बार! 8 राज्यों के लिए हुआ रिकॉर्ड निवेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ये पीएम मोदी की दूरदृष्टि है

Jyotiraditya Scindia Statement | Image Source | IBC24

Modified Date: May 23, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: May 23, 2025 8:49 pm IST

ग्वालियर: Jyotiraditya Scindia Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए ऐतिहासिक निवेश सम्मेलन आयोजित किया जिससे क्षेत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ा है।

Read More : Government Employee Working Day: छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग खत्म! सरकारी दफ्तरों में अब 6 दिन काम, कर्मचारियों के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Jyotiraditya Scindia Statement: सिंधिया ने बताया कि इस समिट के तहत भारत के आठों उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए एक समग्र निवेश योजना तैयार की गई। उन्होंने कहा की हमने देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और इंदौर में कुल 9 रोड शो आयोजित किए। इसमें सातों राज्यों के मुख्यमंत्री और मणिपुर के राज्यपाल महोदय भी शामिल रहे। उन्होंने आगे बताया कि समिट के दौरान देश के नामचीन औद्योगिक समूहों के प्रमुखों और 50 से अधिक देशों के राजदूतों ने भाग लिया। दिल्ली और मुंबई में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से निवेशकों से मुलाकात की और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

 ⁠

Read More : One Big Beautiful Bill Act: अमेरिका पर बढ़ेगा कर्ज, 830000 नौकरियों पर संकट! उलटा पड़ सकता है डोनाल्ड ट्रंप का ये नया विधेयक, जानिए पूरा सच!

Jyotiraditya Scindia Statement: इस समिट में कुल 40,800 करोड़ के निवेश की घोषणाएं हुईं, जिनमें हर राज्य के लिए न्यूनतम 20,000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। यह प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति ही थी जिसने इस समिट को ऐतिहासिक बना दिया। उत्तर-पूर्व के लिए अब एक रणनीतिक रोडमैप तैयार किया जा रहा है जिससे यह निवेश वास्तविक धरातल पर उतरेगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले सरकार द्वारा अष्ट लक्ष्मी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विशेष योजनाएं लाई गई थीं और यह समिट उस दिशा में अगला कदम है।

Read More : Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल 

Jyotiraditya Scindia Statement: प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा की राहुल गांधी की आदत हो गई है देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर सवाल उठाने की। जब देश आतंकवाद और दुश्मनों से जूझ रहा होता है उस वक्त भी वे सवाल खड़े करते हैं। यह राष्ट्रविरोधी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि जब 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं तब ऐसे कुछ तत्व भारत की सुरक्षा और गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सीमा पर जब जवान लड़ रहे हों और आतंकवादी हमलों से देश जूझ रहा हो, उस समय देश के भीतर से ऐसे बयान आना भारत की प्रभुता पर हमला है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।