MP: जब बिजली मंत्री के सिर से पैदा हुई बिजली और जलने लगा बल्ब.. जानें कैसे हुआ ये पूरा कमाल..

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 08:56 PM IST

Minister ke Sir se jal gay bulb

ग्वालियर : क्या आपने कभी किसी के सिर से बिजली या विद्युत् पैदा होते देखा है? (Minister ke Sir se jal gay bulb) शायद नहीं। लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा कमाल हुआ हैं सूबे के बिजली मंत्री प्रद्युमन सिंह के साथ। उनके सिर से पैदा हुई बिजली में बल्ब जगमगा उठा। जानें ऐसा कमाल कैसे हुआ।

छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान…

दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में थे। ग्वालियर कोली समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उनके साथ मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में एक जादूगर को भी आमंत्रित किया गया था। जादूगर ने करतब दिखाकर सिंधिया और तोमर का स्वागत किया। वह हाथ में एक बल्ब लेकर ऊर्जा मंत्री के करीब पहुंचा और बिना किसी तार और होल्डर वाले बल्ब को ऊर्जा मंत्री के सिर पर रखा। जैसे ऊर्जा मंत्री खुद पावर हाउस हों, (Minister ke Sir se jal gay bulb) बल्ब जल उठा। इसे देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी लोग ठहाके लगाने लगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें