Minister Tulsiram Silawat: बाल-बाल बचे मंत्री सिलावट! डिवाइडर से टकराई काफिले की गाड़ी, पत्रकार को भी आई चोट
Minister Tulsiram Silawat: बाल-बाल बचे मंत्री सिलावट! डिवाइडर से टकराई काफिले की गाड़ी, पत्रकार को भी आई चोट
Minister Tulsiram Silawat/ Image Credit: IBC24
- प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के काफिले की गाड़ी डिवाइडर से भिड़ी।
- शहर की सड़कों का निरीक्षण करने निकले थे मंत्री सिलावट ।
- काफिले में थी एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां।
ग्वालियर। Minister Tulsiram Silawat: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के काफिले की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बाइक से जा रहे पत्रकार को भी मामूली चोट आई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि, आज ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी पहुंचे सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर शहर की गड्डों वाली सड़क का निरीक्षण किया है। इसी दौरान पटेन नगर होटल सुखसागर के पास उनके काफिले की गाड़ी डिवाइडर टकरा गई। इस दौरान पास से गुजर रहा बाइक सवार पत्रकार में गिर पड़ा। जिस मामूली चोट आई है।
Minister Tulsiram Silawat: बताया गया कि, घटना के बाद काफिले में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां थी। साथ ही कमिश्नर कलेक्टर सहित अन्य की गाड़ियां भी कारकेड में शामिल थी। फिलहाल मामले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Facebook



