Kawardha News: नेशनल हाइवे पर सड़क नहीं, मौत का है रास्ता! बदहाली पर गड्ढों में उतरे कांग्रेसियों ने कीचड़ में बैठकर जताया विरोध, एंबुलेंस भी फंसी

Kawardha News: नेशनल हाइवे पर सड़क नहीं, मौत का है रास्ता! बदहाली पर गड्ढों में उतरे कांग्रेसियों ने कीचड़ में बैठकर जताया विरोध

Kawardha News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा में सड़क की बदहाली पर गड्ढों में उतरे लोग,
  • कांग्रेसियों ने कीचड़ में बैठकर जताया विरोध
  • सड़क से जा रही एंबुलेंस भी फंसी,

कवर्धा: Kawardha News: कवर्धा में कांग्रेसियों ने मोहल्लेवासियों के साथ आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों में भरे पानी और कीचड़ में बैठकर प्रदर्शन किया। दरअसल रायपुर-जबलपुर एनएच-30 अंतर्गत कवर्धा का बायपास मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है। सड़क बनाने की मांग बीते वर्ष भी बारिश के दिनों में की गई थी, जिसके बाद मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई।

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Kawardha News: बारिश का मौसम पुनः शुरू हो गया है और रायपुर रोड से लेकर मिनीमाता चौक तक NH-30 गड्ढों में तब्दील हो गया है। बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढों में पानी भरने लगा है जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर चलना मतलब जान हथेली पर लेकर चलना है। मोहल्ले के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं लोग काम-काज के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Read More :  सांसद समेत इन पूर्व विधायकों को बेदखली नोटिस! सरकारी आवास खाली नहीं करने पर PWD की बड़ी कार्रवाई

Kawardha News: ऐसे में गुस्साए मोहल्लेवासियों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर अपनी आवाज़ बुलंद की और गड्ढों में बैठकर नारेबाजी करते हुए सड़क बनाने की माँग की। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंस भी फँस गई जिसे प्रदर्शनकारियों ने धक्का देकर निकाला। वहीं प्रदर्शन के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जाम को हटाया।

"कवर्धा NH-30 सड़क की स्थिति" अभी कैसी है?

कवर्धा में रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) की सड़कें अत्यंत जर्जर हैं। मिनीमाता चौक से रायपुर रोड तक गहरे गड्ढे और पानी भरे स्थानों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

"कवर्धा बायपास रोड पर प्रदर्शन" क्यों हुआ?

स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर NH-30 की दुर्दशा को लेकर सड़क पर गड्ढों में बैठकर प्रदर्शन किया। उनकी माँग थी कि तुरंत मरम्मत कर इस खतरनाक सड़क को सुरक्षित बनाया जाए।

क्या "कवर्धा NH-30 पर हादसे" हो चुके हैं?

हाँ, गड्ढों में पानी भरने के कारण इस मार्ग पर कई वाहन फिसल चुके हैं और दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। एक एम्बुलेंस भी हाल ही में फँस गई थी जिसे प्रदर्शनकारियों ने धक्का देकर बाहर निकाला।

"कवर्धा NH-30 सड़क कब तक ठीक होगी?"

फिलहाल कोई आधिकारिक समय-सीमा नहीं दी गई है। प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इसे प्राथमिकता देकर जल्द कार्य शुरू करेगा।

क्या "गड्ढों की सड़क के कारण स्कूल और कामकाज" प्रभावित हुए हैं?

हाँ, स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और कई लोग कार्यस्थल तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिससे जनजीवन बाधित हो रहा है।