Shaadi ke liye Jamanat ki Mang
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां जेल में बंद हत्या के आरोपी ने जेल से जमानत मांगी है। बताया जा रहा है, कि आरोपी ने शादी करने के लिए जमानत मांगी है। वहीं, इस मामले पर हाईकोर्ट ने मजेदार जवाब देते हुए आरोपी का आवेदन खारिज कर दिया।
कहा, कि पहले सजा पूरी कर लो, तब शादी करना। जो आदमी जेल में है, उसकी शादी होनी है। वाह भई वाह.. क्या बात है, कितने होनहार हैं ये। कोर्ट ने आगे कहा, कि पहले भी दो बार शादी के लिए आवेदन दे चुके हो, चार सौ बीस आदमी, कितनी शादियां करोगे तुम। शादी ही जेल से करवा दो इसकी तो। अभी कह रहे हो शादी करने के लिए बेल चाहिए, फिर कहेंगे साथ में घूमने फिरने जाना है। यह कहते हुए हाईकोर्ट ने आवेदन खारिज कर दिया।