ग्वालियर । साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां तेज गति से शुरु हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है। विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस और बीजेपी रैलियां कर रही है। केंद्रीय नेताओं का लगातार दौरा इस बात कि ओर संकेत करता है कि दोनों ही पार्टियों साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है।
यह भी पढ़े : अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर, वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनने की होगी जिम्मेदारी
बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी एमपी दौरे पर थे। अब प्रियंका गांधी एमपी का दौरा करने आ रही है। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने दी है। 21 जुलाई को ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा आयोजित होगी। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा प्रियंका गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ को घेरने के लिए आ रही है।