Gwalior Crime News : साली को घर में अकेला देख बिगड़ गई “जीजा जी” की नीयत, कर रहा था ऐसा घिनौना काम, अचानक माँ की एंट्री से मच गया बवाल
ग्वालियर के थाटीपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक जीजा ने इलाज कराने आई अपनी साली के साथ घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। मां के अचानक आने पर आरोपी भाग निकला, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
Gwalior Crime News/ Image Source : ai generated
- बीमारी का उपचार कराने के लिए मायके आई साली का जीजा ने किया रेप।
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
- थाटीपुर थाना क्षेत्र के 60 फुटा की घटना।
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक जीजा ने अपनी ही साली के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साली को घर में अकेला पाकर वारदात को अंजाम दे रहा था, तभी अचानक पीड़िता की माँ वहां आ गई ,जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। Gwalior Crime Update इस पूरे मामले की सूचना पीड़िता ने पुलिस थाने में दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया।
काफी समय से थी बुरी नजर
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के 60 फुटा रोड इलाके का है। पीड़िता अपनी किसी बीमारी का उपचार कराने के लिए कुछ दिनों के लिए अपने मायके आई हुई थी। Rape Case Gwalior बताया जा रहा है कि पीड़िता का जीजा काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता था। बीते दिन जब घर के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे और घर पर कोई भी नहीं था, तब आरोपी जीजा ने मौके का फायदा उठाया। उसने पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मौके पर पहुंची पीड़िता की माँ
इसी बीच, जब पीड़िता की मां अचानक घर पहुँची, तो आरोपी मौके से भाग निकला। इस पूरे घटना की सूचना पीड़िता ने अपनी मां को दी। पीड़ित और उसकी माँ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। Gwalior Police Action पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर करते हुए उसे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :
- Brazil President India Visit : अगले महीने भारत आएंगे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, 6 महीने में तीसरी बार हुई मोदी-लूला की बात, ग्लोबल साउथ की बुलंद होगी आवाज
- Census 2027 Gazette Notification: अगले साल होने वाले जनगणना के सवाल तैयार.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े क्या होंगे वो 33 प्रश्न..
- Insomnia Causes : इन आदतों की वजह से टूट रही है आपकी रात की नींद
- MP Weather Update : सावधान! ठंड अभी बाकी है, जनवरी के अंत में राजधानी में बूंदाबांदी का अलर्ट, जानें आपके शहर में कितना गिरेगा पारा?
- Civil Judge Result 2026 : इंटरनेट पर छाई गुना की मुस्कान! सिविल जज बनने के बाद ही क्यों डाली अपनी पहली रील? 41वीं रैंक के साथ किया अपने बचपन का सपना पूरा


Facebook


