Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Attempted Rape/Image Source- IBC24 File Photo
ग्वालियर। Gwalior Attempted Rape: ग्वालियर में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पड़ोसी आरोपी ने बच्ची को खेलते वक्त चॉकलेट और पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। जबकि बच्ची आरोपी को मामा कह कर बुलाती थी। मां बच्ची को तलाशते हुए पहुँची तो आरोपी के घर से बच्ची रोती हुई बाहर निकली। फिर बच्ची ने अपने साथ हुई घटना मां को बताई। जिसकी शिकायत मां ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दअरसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज निवासी 8 साल की मासूम बच्ची दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रही थी, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला अमजत खान ने बच्ची को खेलता हुआ देख उसे चॉकलेट और पैसे देने के बहाने अपने घर बुला लिया। जहां उसने घर के अंदर बच्ची को पलंग पर लेटा लिया और फिर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची उससे मामा कह कर दूर करने का प्रयास करने लगी। लेकिन वहसी नहीं माना। जब बच्ची की मां बच्ची को देखने बाहर आई तो बच्ची नहीं दिखी। उसे आसपास तलाशते हुए बच्ची की मां अमजत के घर के पास जा पहुँची। जहां बच्ची की मां की आवाज को सुन आरोपी ने उसे छोड़ दिया तो बच्ची आरोपी के घर से रोती हुई बाहर निकली।
Gwalior Attempted Rape: तब मां ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने आरोपी की हरकत के बारे में बताया। जब बच्ची की मां ने आरोपी से उसके करतूत के बारे में बात की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद बच्ची को लेकर बच्ची की मां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने मां की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अमजत खान के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।