Reported By: Nasir Gouri
,Baijataal Boat Club Viral Video/Image Credit: IBC24
Baijataal Boat Club Viral Video: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बैजाताल बोट क्लब पर गंदी हरकत करते कैमरे में कैद हुआ है।
वीडियो में आप देखेंगे कि, युवक बोट क्लब पर पेशाब करते नजर आ रहा है। बता दें कि, ग्वालियर शहर के लोग और अन्य सैलानी बैजाताल पर बोटिंग के लिए आते हैं। युवक ने ऐसी गंदी हरकत कर स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगाया है।
▶️ग्वालियर- बैजाताल बोट क्लब पर युवक की गंदी हरकत कैमरे में कैद
▶️युवक ने बोट क्लब पर किया पेशाब
▶️युवक की गंदी हरकत किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
▶️ग्वालियर शहर के लोग और अन्य सैलानी बैजाताल पर बोटिंग के लिए आते हैं
▶️स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगाया।… pic.twitter.com/XyE2wg6gKx— IBC24 News (@IBC24News) June 30, 2025