Wife Husband Gwalior News: पत्नी ने रची पति को फंसाने की साजिश! फोटो को एडिट कर किया ये काम, महिला के खौफनाक कांड जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Wife Husband Gwalior News: पत्नी ने रची पति को फंसाने की साजिश! फोटो को एडिट कर किया ये काम, महिला के खौफनाक कांड जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 10:38 AM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 10:39 AM IST

Wife Husband Gwalior News/Image Source: Generated by AI

HIGHLIGHTS
  • पति से अलग हुई पत्नी ने रच दिया बड़ा फर्जीवाड़ा
  • भरण-पोषण के लिए बनाया नकली मैरिज सर्टिफिकेट
  • सामने आया चौंकाने वाला मैरिज स्कैम

ग्वालियर: Wife Husband Gwalior News: ग्वालियर में पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी ने फर्जीवाड़ा कर विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लिया, लेकिन उसकी यह करतूत काम नहीं आई। इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पत्नी ने पति से भरण-पोषण लेने के लिए यह फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया था। वहीं पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वकील पति को फंसाने की साजिश! (Gwalior fake marriage certificate)

Wife Husband Gwalior News: दरअसल शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा निवासी प्रदीप सिंह भाटी पेशे से वकील हैं। प्रदीप की शादी 18 फरवरी 2018 को घाटीगांव निवासी रानी गुर्जर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच काफी मनमुटाव हो गया। इसके बाद प्रदीप ने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। 25 नवंबर 2023 को रानी ने पति का घर त्याग दिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई शिकायतें भी कीं। महिला रानी गुर्जर ने भरण-पोषण का मामला भी दायर किया। भरण-पोषण के मामले में मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी। इसके बाद वकील पति पर दबाव बनाने के लिए रानी ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कूट रचना की। उसने पति के नाम से स्टाम्प क्रय किए। इसके बाद जनपद पंचायत घाटीगांव बरई में मैरिज सर्टिफिकेट (विवाह पंजीयन) के लिए आवेदन किया।

पत्नी ने फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे से बनवाया विवाह प्रमाण पत्र (Fake marriage registration case)

Wife Husband Gwalior News: आवेदन में वर प्रदीप भाटी की ओर से कूटरचित शपथ-पत्र बनवाया गया, जिस पर तीन स्थानों पर प्रदीप के फर्जी हस्ताक्षर रानी ने किए। पति के अंगूठे का निशान भी फर्जी रूप से लगाया गया। स्टाम्प वेंडर और नोटरी करने वालों से साठगांठ कर एक ही दिन में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जब इस बात की जानकारी प्रदीप को लगी तो उसने पुलिस विश्वविद्यालय थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि 13 मई 2024 को उसके नाम से कूटरचित शपथ-पत्र तैयार किया गया और नोटरी से प्रमाणित कराया गया। आरोप है कि प्रदीप की फोटो फेसबुक से लेकर एडिट की गई और पासपोर्ट साइज फोटो के रूप में दस्तावेजों में चस्पा की गई, जबकि उसने कभी रानी के साथ कोई फोटो नहीं खिंचवाई।

Wife Husband Gwalior News: रानी गुर्जर घर छोड़ते समय प्रदीप भाटी का पुराना, अनुपयोगी आधार कार्ड अपने साथ ले गई थी और उसी का उपयोग विवाह पंजीयन दस्तावेजों में किया। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर भी रानी गुर्जर से जुड़ा हुआ है। वहीं पुलिस के सामने रानी गुर्जर ने सफाई दी कि प्रदीप भाटी अधिवक्ता होने के कारण उन्हें झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पुलिस जांच में प्राप्त दस्तावेजों, कथनों और साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि रानी गुर्जर द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें असली दस्तावेज की तरह उपयोग किया गया। फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

"Fake Marriage Certificate Case" क्या है?

A1. यह मामला ग्वालियर का है, जहां पत्नी ने पति से भरण-पोषण लेने के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाया।

"Fake Marriage Certificate Case" में फर्जीवाड़ा कैसे सामने आया?

A2. पति की शिकायत पर पुलिस जांच में फर्जी हस्ताक्षर, नकली अंगूठे का निशान, एडिट की गई फोटो और कूटरचित शपथ-पत्र का खुलासा हुआ।

"Fake Marriage Certificate Case" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

A3. पुलिस ने दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।