Haj Committee formed: लंबे समय बाद प्रदेश में हुआ हज कमेटी का गठन

लंबे समय बाद प्रदेश में हुआ हज कमेटी का गठन, बीजेपी विरोधी कांग्रेस विधायक को शिवराज सरकार में मिली जगह

Haj Committee formed: लंबे समय बाद प्रदेश में हुआ हज कमेटी का गठन, बीजेपी विरोधी विधायक को शिवराज सरकार ने दी जगह

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 1, 2022/5:40 pm IST

Haj Committee formed: भोपाल। मध्य प्रदेश में हज कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें 12 सदस्य बनाए गए। इस कमेटी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत कई पार्षदों को जगह मिली है। लंबे समय से हज कमेटी गठित नहीं हुई थी। पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विभाग ने आदेश जारी किया है। इस आदेश से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के नेता आरिफ अकील को मध्य प्रदेश हज कमेटी में बतोर सदस्य नियुक्ति किया था। इसे लेकर आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरिफ मासूद ने वक्फ बोर्ड चुनाव धांधली के लगाए आरोप लगाए थे, जिसके बाद कोर्ट ने अकील की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। अब सरकार ने खुद आरिफ मसूद को नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड! पार्टी ने किया पुजारी प्रकोष्ठ का गठन, कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश

ये है सदस्य

Haj Committee formed: 1- आरिफ मसूद विधायक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य
2- इरशाद मेव पार्षद- वार्ड क्रं. 23, जावरा जिला रतलाम
3- बिलाल अली, पार्षद- वार्ड क्रं. 13, बसारी दरवाजा खटकेयाना मोहल्ला, जिला छतरपुर
4- इरफान खान, पार्षद- वार्ड क्र. 7, पिछोर तहसील डबरा, जिला ग्वालियर
5- काजी फरकान, नयापुरा जामा मस्जिद जिला भिण्ड
6- हैदरअली, वीर सावरकर नगर, माणिक बाग रोड़, इन्दौर
Haj Committee constituted: 7- मेहमूद खान, एडवोकेट, कटनी
8- आमिर बक्श, बैरसिया रोड़, भोपाल
9- रफत वारसी, वार्ड क्र.23, नोलखा मार्ग, जिला श्योपुर
10- रोजेना कुरैशी – आजाद चौक, रामपुर, जिला जबलपुर
11- जम्म बेग विंध्य नगर रोड़, बैढ़न, जिला सिंगरौली
Haj Committee constituted: 12- शबाना, वार्ड क्र. 6, मुस्लिम मोहल्ला, अंजुम नसरूल्लागंज, जिला सीहोर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें