Eklavya Residential School Protest: ‘मैडम कहती थीं मेरा कुछ नहीं कर पाओगे..’, सुबह 5 बजे कलेक्टर से मिलने पहुंचे 400 छात्र, एकलव्य स्कूल का चौंकाने वाला सच आया सामने

Eklavya Residential School Protest: 400 से अधिक छात्र-छात्राए प्राचार्य की मनमानी से परेशान सुबह करीब पांच बजे रात को कलेक्टर से मिलने निकले जो इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे के पास सोडलपुर मे धरने पर बैठ गए

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:51 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 11:02 AM IST

Eklavya Residential School Protest/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एकलव्य विद्यालय के छात्र सड़क पर उतरे
  • खराब भोजन से नाराज़ 400 छात्र
  • प्राचार्य की मनमानी का आरोप

हरदा: मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल Eklavya Residential School Protest का मामला कुछ ऐसा है कि, एकलव्य आवासीय विद्यालय रहटगांव के 400 से अधिक छात्र-छात्राए प्राचार्य की मनमानी से परेशान सुबह करीब पांच बजे रात को कलेक्टर से मिलने निकले जो इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे के पास सोडलपुर मे धरने पर बैठ गए, कलेक्टर द्वारा प्राचार्या हो हटाने के आदेश के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।

Eklavya School Student Protest: सुबह 5 बजे कलेक्टर से मिलने पहुंचे छात्र

Eklavya Residential School Protest मामले में हरदा जिले के रहटगांव स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 400 से अधिक छात्र-छात्राएं प्राचार्य की मनमानी से परेशान होकर शनिवार सुबह करीब 5 बजे कलेक्टर से मिलने के लिए पैदल ही निकल पड़े। विधार्थियो का आरोप है कि विद्यालय की प्राचार्य सोनिया आनंद के द्वारा उन्हें घटिया गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है।

Harda News: कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई

Eklavya Residential School Protest मामले में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो विधार्थियो ने यह कदम उठाना पड़ा। रहटगांव से करीब 10 किलोमीटर दूर इंदौर–बैतूल नेशनल हाईवे पर सोडलपुर के पास छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। इस दौरान बच्चों ने रास्ते भर “प्राचार्य हाय-हाय” के नारे लगाए।

Eklavya Residential School Protest: छात्रों ने क्या बताया ?

Eklavya Residential School Protest मामले में छात्रा प्रज्ञा कावड़े ने बताया कि हमें खराब खाना दिया जाता है। प्राचार्य मैडम हमसे बदतमीजी से बात करती हैं। शिकायत करने पर कहती हैं कि सब अधिकारी मेरे साइड हैं, तुम मेरा क्या कर लोगे। सूचना मिलते ही कलेक्टर सिद्धार्थ जैन मौके पर पहुंचे और बच्चों से चर्चा कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। हालांकि छात्र तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और धरना जारी रखा। करीब एक घंटे बाद कलेक्टर ने प्राचार्य सोनिया आनंद को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया। बाद में सभी बच्चों को बस के माध्यम से सुरक्षित वापस एकलव्य आवासीय विद्यालय रहटगांव पहुंचाया गया।

इन्हें भी पढ़ें :-