Reported By: Kapil Sharma
,Harda News
हरदा।Harda News: पटाखा फैक्ट्री मामले में जिला प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई। पटाखा फैक्ट्री हादसे में खंडर हुए मकान से बीती रात दो डंपर पटाखे जब्त किए गए। पटाखे को गिला करने के बाद सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। वहीं कोर्ट के निर्देश के बाद ही इन पटाखों को नष्ट किया जाएगा। शहर के बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री ब्लास्टिंग के मामले में घटनास्थल पर बीती रात को प्रशासन ने दो डंपर पटाखे जब्त किए हैं। बता दें कि 6 फरवरी को हादसे में खंडर हुए दो मंजिला मकान से फिर दो डंपर पटाखे मिलने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वहीं घटना के9 दिन बाद फिर भारी मात्रा में पटाखे मिलने की सूचना के बाद प्रशासन ने मौके पर तत्काल पहुंचकर जांच की।
Harda News: बता दें कि हरदा पटाखे फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर के लोगों को सदमें डाल दिया था जिसके बाद जिले के सभी पटाखा फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें सिविल लाईन पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी आर डी प्रजापति ने बताया कि बुधवार को घटनास्थल पर खंडर दो मंजिले मकान से दो डम्पर पटाखे जब्त किये हैं। जिन्हें गिला कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। जिसे कोर्ट कि परमिशन के बाद नष्ट किया जाएगा।