Publish Date - March 14, 2025 / 05:09 PM IST,
Updated On - March 14, 2025 / 05:09 PM IST
Hindu Muslim Holi Celebrations | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
MP में होली पर दिखी भाईचारे की मिसाल,
हिंदू-मुस्लिम एकता की छाई बहार,
दोस्तों ने गले मिले और मनाया रंगों का त्योहार
This browser does not support the video element.
हरदा: Hindu Muslim Holi Celebrations: होली का त्योहार भारत में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व हमें सिखाता है कि रंगों की तरह हमारी विविधता भी हमारी शक्ति है, न कि भेदभाव का कारण। इसी भावना को प्रकट करते हुए, मध्य प्रदेश के हरदा शहर में हिन्दू-मुस्लिम दोस्तों ने मिलकर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।
Hindu Muslim Holi Celebrations: इस अनोखी पहल में सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हुए एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते नजर आए। मुस्लिम समुदाय से हाजी मुजाहिद अली ने कहा, “होली रंगों का त्योहार है, न कि धर्मों का। हमारा इस्लाम भी हमें आपसी भाईचारे और प्रेम की शिक्षा देता है।” वहीं, उनके हिंदू मित्र शुभम सुरमा ने बताया, “बचपन से ही मैं अपने मित्र हाजी मुजाहिद अली के साथ होली खेलता आ रहा हूँ। देश में जो भी परिस्थितियाँ हों, हम हर त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं। हमारा उद्देश्य यह संदेश देना है कि सभी को धर्म, जाति से ऊपर उठकर एकता के साथ रहना चाहिए और सभी पर्वों को मिलकर मनाना चाहिए।”
Hindu Muslim Holi Celebrations: हरदा में इस सांप्रदायिक सौहार्द के अनूठे उदाहरण ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रेम और भाईचारा हर विभाजन से ऊपर होता है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।