Land Donation for School: जो ना कर पाए जिम्मेदार…वो कर दिखाया पालिवाल परिवार! स्कूल बनाने दान में दे दी करोड़ों की जमीन, 25 एकड़ में बनेंगी शैक्षणिक संस्थाएं
Land Donation for School: जो ना कर पाई सरकार...कर दिखाया पालिवाल परिवार! स्कूल बनाने दान में दे दी करोड़ों की जमीन, 25 एकड़ में बनेंगी शैक्षणिक संस्थाएं
- पालीवाल परिवार ने 25 एकड़ जमीन दान की
- स्कूलों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सहित महाविद्यालय के लिए दान की जमीन
- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिए 10-10 एकड़ जमीन
हरदा: Land Donation for School आदिवासियों के उत्थान के लिए तो शासन-प्रशासन हमेशा से प्रयासरत है, लेकिन जमीनी स्तर तक पहुंचते—पहुंचते सरकारी योजनाओं में कमीशन का खेल शुरू हो जाता है। इस बीच रहटगांव क्षेत्र के पालिवाल परिवार ने आदिवासियों की शिक्षा को लेकर ऐसा कदम उठाया है कि अब पूरे इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है। पालिवाल परिवार की इस पहल को समर्पण नहीं, बल्कि आदिवासी और ग्रामीण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।
Land Donation for School दरअसल रहटगांव क्षेत्र में पालीवाल परिवार ने स्कूल और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए 25 एकड़ जमीन दान में दी है। दान की गई भूमि का उपयोग कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाए जैसे प्राइमरी स्कूल, माध्यमिक व हाई स्कूल सहित महाविद्यालय के लिए किया जा रहा है। इनमें एकीकृत शासकीय काशीबाई पालीवाल कन्या हाई स्कूल, एल.एन. पालीवाल विद्यालय के लिए भूमि, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय हेतु लगभग 10 एकड़, तथा नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिए 10 एकड़ भूमि शामिल है। परिवार इससे पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में भूमि दान करता रहा है, जिससे कुल दान लगभग 25 एकड़ तक पहुंच चुका है।
पालीवाल परिवार के सदस्य गोविंद प्रसाद पालीवाल ने बताया कि रहटगांव के अनेक क्षेत्र वनग्राम के अंतर्गत आते हैं, जहां रहने वाले आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवास की सुविधा एक बड़ी चुनौती थी। इसी उद्देश्य से परिवार ने एकलव्य विद्यालय के लिए भूमि दान की, ताकि बच्चों को सुरक्षित आवास, छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सके।
ये भी पढ़ें
- Gwalior Crime News: सोशल मीडिया पर दोस्ती… फिर मणिपुर से ग्वालियर तक का सफर, हवस मिटाने के लिए CRPF जवान ने पार की सारी हदें, छात्रा की आपबीती सुन पुलिस भी रह गई दंग
- Gold Price Today 9 Dec: शादी के सीजन में सोने का तेवर हाई, 18 कैरेट गोल्ड 1 लाख के पार, खरीदारों में मच गई खलबली! तुरंत चेक करें अपने शहर का रेट

Facebook



